Hungama 2 Trailer: कनफ्यूजन और हंसी का जबरदस्त डोज, 23 जुलाई को होगा हंगामा

Hungama 2 Trailer: ये फिल्म हंगामा फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म है. 2003 में रिलीज हुई फिल्म हंगामा (Hungama) उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. बता दे की 'हंगामा 2' में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी, आशुतोष राणा, प्रनिता जैसे सितारे है. ;

Update: 2021-07-02 11:20 GMT

Hungama 2 Trailer: ये फिल्म हंगामा फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म है. 2003 में रिलीज हुई फिल्म हंगामा (Hungama) उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. बता दे की 'हंगामा 2' में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी, आशुतोष राणा, प्रनिता जैसे सितारे है. 

ट्रेलर ने मचाया हंगामा 

बता दे की हंगामा 2 (Hungama 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का शुरूआती ट्रेलर काफी मजेदार है जिसे देखकर आपको सिर्फ मजा आएगा. पिछले पार्ट की तरह एक बार फिर परेश रावल लोगो की हसी की वजह बनते है. 

2003 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट 

हंगामा 2 (Hungama 2) 2003 में रिलीज हुई फिल्म हंगामा (Hungama) का दूसरा पार्ट है. पहले पार्ट में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन ने मुख्य भूमिया निभाई थी. 

शिल्पा का कमबैक 

बता दे की शादी के बाद ये पहली फिल्म है जिसमे शिल्पा कमबैक कर रही है. 2007 के बाद सीधे 2021 में शिल्पा फिल्मो में नजर आने वाली है. शिल्पा ने बताया की ये फिल्म उनके लिए बहुत अहमियत रखती है. इस फिल्म की स्टोरी सुन उन्हें बहुत हंसी आई थी. कन्फ्यूजन से भरी फिल्म हंगामा-2 निश्चित तौर पर दर्शको को बहुत पसंद आएंगी. 

Similar News