Hot एक्ट्रेस Mouni Roy को Jubin Nautiyal ने Kiss करने से किया मना, तो भड़क गई मौनी और कहा...

Jubin Nautiyal और Mouni Roy अभी हाल ही में एक एलबम में नजर आए थे.;

Update: 2021-10-01 06:54 GMT

mouni roy jubin nautiyal

बॉलीवुड में गानो की बात करे तो इन दिनों गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) अपने गाने से दर्शको का मन मोह ले रहे है. अर्जित सिंह (Arjit Singh) के बाद जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) बॉलीवुड में एक से एक हिट गाने गाते जा रहे है. ऐसे में उन्हें चाहने वालो की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. बता दे की एक समय ऐसा था जब जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) को रियलटी शो से रिजेक्ट कर दिया गया था. और आज जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) लाखो-करोडो लोगो के चाहते बन गए है. 


अभी हाल ही में जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) और हिंदी सिनेमा की उभरती एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) गाने 'दिल गलती कर बैठा है' में साथ नजर आए. इस बीच दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. बता दे की इस म्यूजिक वीडियो में जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) को मौनी रॉय (Mouni Roy) को किस (Kiss) करना था लेकिन जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने साफ़ तौर से मना कर दिया. 


जानकारी के मुताबिक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) को लग रहा था सब उनसे प्रैंक कर रहे है. लेकिन जब उनसे कहा गया की ये हकीकत में करना है तो उन्होंने बिन सोचे समझे न कर दिया. 


जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के द्वारा किस (Kiss) करने से मना करने पर मौनी रॉय (Mouni Roy) थोड़ा गुस्सा दिखाई दी थी. फिर मौनी ने कहा की वो खुद किस (Kiss) नहीं करना चाहती थी. ऐसे में जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने कहा की आप इसे पर्सनल न ले. आपको बता दे की ये प्रैंक ही था. 


Tags:    

Similar News