इन्होने कहा सुशांत सिंह राजपूत की गला घोंटकर हत्या की गई या...?
इन्होने कहा सुशांत सिंह राजपूत की गला घोंटकर हत्या की गई या...? मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को 4 महीने बीत गए लेकिन अभी तक;
इन्होने कहा सुशांत सिंह राजपूत की गला घोंटकर हत्या की गई या…?
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को 4 महीने बीत गए लेकिन अभी तक उनकी हत्या या आत्महत्या का सुराग नहीं मिल पाया है.
आपको बता दे की एम्स की रिपोर्ट ने सुशांत क्ले फैंन्स को मायूस कर दिया है. एम्स और CBI ने साफ़ तौर पर कह दिया है की सुशांत ने आत्महत्या की है. सुशांत के केस से ध्यान हटाने पर परिवार वालो ने अफ़सोस जाहिर की है.
शादी के बाद भी सालों अफेयर में रहे, शादी की बात सुन बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए थे शत्रुघ्न सिन्हा, पत्नी ने पकड़ा था रंगे हाथ
इसी बीच फिर एक्टर शेखर सुमन ने ट्वीट कर तीखे जवाब दिया और कहा हद हो गई. सुशांत के केस को गोल-मोल कर घुमाया जा रहा है. सुमन ने कहा सुशांत केस की गाला दबा कर हत्या कर दी गई.
आगे सुमन ने कहा आज मीडिया ने भी हमारा विश्वास खो दिया TRP के चक्कर में उन्होंने हमें कठपुतलियों की तरह नचाया है. मुझे बहुत अफ़सोस है. सब कुछ फिक्स है.
सुशांत केस में ड्रग्स एंगल लाकर सुशांत केस को पीछे कर दिया गया. वही रिया चक्रवर्ती को भी जमानत दे दी गई. सुमन ने कहा ये सब क्या हो रहा है. मेरे समझ से सब परे है.