इन्होने लगाया करण जौहर और शाहरुख खान पर संगीन आरोप, कहा धोकेबाज है दोनों...

इन्होने लगाया करण जौहर और शाहरुख खान पर संगीन आरोप, कहा धोकेबाज है दोनों...सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या कर लेने के बाद;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

इन्होने लगाया करण जौहर और शाहरुख खान पर संगीन आरोप, कहा धोकेबाज है दोनों...

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या कर लेने के बाद बॉलीवुड में वंशवाद शुरू हो गया है. आपको बता दे की ये खुलासा 2017 में दिल का दौरा पड़ने से दुनिया छोड़ चुके अभिनेता इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी सराफ ने किया है। पल्लवी का कहना है कि करण जौहर और शाहरुख खान ने उनके पति इंदर कुमार को पहले काम का दिलासा दिया और बाद में उनका फोन नंबर तक ब्लॉक कर दिया। इस घटना की पूरी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा करके दी है।

बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी IPS Simala Prasad बनीं बैतूल जिले की एसपी

90 के दशक में वह अपने करियर के शीर्ष पर थे। मुझे याद है कि निधन से पहले वे दो लोगों के पास काम मांगने गए थे। वह पहले से ही छोटे- मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे लेकिन वह अपनी शुरुआत की तरह बड़ी फिल्में चाहते थे। वह करण जौहर के पास गए। मैं भी उनके साथ थी। मेरे सामने यह सब हुआ।'

VIDEO: सुशांत, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन में से किसी एक को चुनना था कृति सेनन को, इन्हे बताया था ज्यादा टैलेंटेड

ऐसा ही व्यवहार इंदर के साथ शाहरुख खान की ओर से भी किया गया। उन्होंने लिखा, 'वह इंदर से मिले और कहा कि एक सप्ताह में फोन करेंगे। फिलहाल कोई काम नहीं है। यह सब फिल्म 'जीरो' के सेट पर हुआ। बाद में उन्हें उनकी मैनेजर पूजा के संपर्क में बने रहने के लिए कहा गया। लेकिन उसने भी वही किया, जो गरिमा ने किया था। क्या कोई कल्पना कर सकता है कि इन दो बड़े प्रोडक्शन हाउस के पास कोई काम नहीं होगा? करण जौहर ने कई बार कहा है कि वो स्टार के साथ काम करते हैं। खैर मेरे पति भी स्टार थे। लोग आज भी उनके काम को याद करते हैं।'

अब सोना महापात्रा ने साधा सलमान खान पर निशाना, कहा- जब भी फंसते हैं…

[signoff]      

Similar News