HBD Ranbir Kapoor : जब बोल्ड सीन के दौरान आपा खो बैठ थे रणवीर, कट बोलने के बाद भी सहलाते रहे एक्ट्रेस का पैर फिर..
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज अपना 39 वां जन्मदिन मनाने जा रहे है.;
मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज अपना 39 वां जन्मदिन मनाने जा रहे है. इस मौके पर उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी मौजूद होंगी. जानकारी के मुताबिक रणवीर और आलिया जल्द शादी (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Marriage) के बंधन में बंधने जा रहे है. हालांकि अभी तक दोनों ने कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. रणवीर कपूर (Happy Birthday Ranbir Kapoor) के जन्मदिन के अवसर पर हम आज उनसे जुड़े कुछ किस्से आपको बताने जा रहे है. जिसके बारे में शायद ही आप जानते हो.
रणवीर कपूर मशहूर एक्टर स्वर्गीय ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बेटे है. भले ही रणवीर एक मशहूर एक्टर के बेटे है लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने खुद की मेहनत से कदम रखा है. रणवीर कपूर कठिन से कठिन रोल को सरल बना लेते है. बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्होंने एक से एक हिट फिल्मे दी जिनमे 'ए दिल है मुश्किल' और 'रॉकस्टार' ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा कर रख दिया.
बता दे की एक ऐसा भी मौका आया था जब रणवीर कपूर को शर्मिंनदगी का सामना करना पड़ा था. खैर ये बात को तो सालो बीत गए लेकिन आज भी रणवीर इस सीन को याद नहीं करना चाहते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'जवानी है दीवानी' पर रणवीर कपूर को एक्ट्रेस Evelyn Sharma (एवलिन शर्मा) के साथ एक बोल्ड सीन देना था. जिसे करने के लिए रणवीर और एवलिन तैयार थे. लेकिन रणवीर ने इस सीन के दौरान कुछ ऐसा कर दिया की सेट में मौजूद डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सहित स्टाफ को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.
दरअसल शूटिंग शुरू हो चुकी थी और एक्ट्रेस Evelyn Sharma (एवलिन शर्मा) ने शॉर्ट्स पहन रखे थे. फिल्म की सीन के दौरान रणवीर कपूर को Evelyn Sharma (एवलिन शर्मा) के पैरो को सहलाना था. इस सीन को करते-करते रणवीर बेकाबू हो गए और Evelyn Sharma (एवलिन शर्मा) के पैर को लगातार प्यार से सहलाते रहे. सेट में मौजूद सभी लोग देखते रह गए. वही डायरेक्टर के कई बार कट बोलने के बावजूद रणवीर नहीं माने और लगातार पैर सहलाते रहे.
खैर रणवीर कपूर ने बाद में सेट में मौजूद सभी लोगो से माफ़ी मांगी थी. उन्होंने कहा था की पता नहीं उन्हें क्या हो गया था.