फिल्मों में लांच करने वाले की भतीजी से ही इश्क फरमा बैठे थे Govinda, हाथ टचिंग से शुरू हुई लव स्टोरी, फिर..
गोविंदा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके अभिनय एवं डांस के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं। गोविंदा ऐसे कलाकार है जिनके युवा से लेकर;
फिल्मों में लांच करने वाले की भतीजी से ही इश्क फरमा बैठे थे Govinda, हाथ टचिंग से शुरू हुई लव स्टोरी, फिर..
बालीवुड के सबसे बेहतरीन डांसर एवं काॅमेडियन एक्टर Govinda किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके अभिनय एवं डांस के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं। Govinda ऐसे कलाकार है जिनके युवा से लेकर बूढ़े लोग भी दीवाने हैं। Govinda आज 57 साल के हो चुके हैं। Govinda ने बाॅलीवुड में कई धमाकेदार फिल्में दी है। गोविंदा को फिल्म में लाने वाले उनके चाचा आनंद सिंह थे। जो एक सह डायरेक्टर एवं कलाकार थे। उन्होंने गोविंदा को अपनी फिल्म तन-बदन से लांच किया था।
गोविंदा कुछ दिनों बाद आनंद सिंह की सिस्टर इन लाॅ यानी कि सुनीता से इश्क फरमा बैठे। कहा जाता है कि गोविंदा सुनीता को कुछ ही मुलाकातों में दिल दे बैठे थे। एक दिन दोनों एकसाथ एक पार्टी से लौट रहे थे। इसी दरम्यान दोनों का हाथ एक-दूसरे से टच हो गया। लेकिन दोनों लोग हाथ हटाने के बजाय जिदंगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थामने का वादा कर डाला। कहा जाता है कि इस दौरान गोविंदा एवं सुनीता कुछ दिन तक रिलेशनिशप में रहे और जल्द ही 11 दिसम्बर 1987 को शादी कर ली।
Malaika Arora ने बोल्ड तस्वीर शेयर कर लिखी यह बात…तो फैंस ने लिखा कोई इतना सेक्सी….
करियर के लिए छिपाई शादी
बाॅलीवुड फिल्मों में एक दौर हुआ करता था। जब फिल्मों में अगर किसी अभिनेता ने शादी कर ली तो यह मान लिया जाता है कि अब आगे उसका करियर खत्म हो गया है। इसीलिए उस जमाने में कई एक्ट्रेस शादीशुदा होने के बाद भी अपना करियर बचाने के लिए शादी छिपा कर रखते थे। खबरों की माने तो गोविंदा ने भी ऐसा किया हैं। वह 4 सालों तक अपनी शादी की बात इंडस्ट्री में नहीं फैलने दी। गोविंदा को डर था कि अगर शादी की बात इंडस्ट्री में फैल गई तो उनका फिल्मी करियर तबाह हो सकता हैं।
पत्नी के साथ की दोबारा शादी
गोविंदा एवं सुनीता उस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गए जब दोनों शादीशुदा होने के बावजूद भी दूसरी बार शादी की। इस शादी को लेकर एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया कि उनकी मां की दिली इच्छा थी कि जब वह 49 साल के हो जाए तब वह दोबारा शादी करें।
फेमस सीरियल प्रतिज्ञा की एक्ट्रेस पूजा बॉयफ्रेंड से हुई 10 साल बाद अलग, कहा-हम हमेशा….
लिहाजा मां की इच्छा को पूरी करने के लिए गोविंदा एवं सुनीता ने पूरे वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार एक बार फिर से शादी की। इस शादी में गोविंदा एवं सुनीता के बच्चों के साथ ही उनके सभी खास रिलेटिव एवं फ्रेंड्स शामिल रहे। जब दोनों सितारों ने दूसरी बार शादी की तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे। सभी हैरान थे कि भला गोविंदा ऐसा क्यों कर रहे हैं।