अक्षय के बाद गोविंदा भी हुए कोविड-19 पाॅजिटिव, जानिए एक्टर का स्वास्थ्य

Bollywood actor Govinda corona positive : कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है। सुबह-सुबह खबर आई थी कि अक्षय कुमार कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। अब खबर यह आ रही कि गोविंदा भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया हैं। गोविंदा के प्रवक्ता ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी हैं।;

Update: 2021-04-04 16:40 GMT

Bollywood actor Govinda corona positive : कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है। सुबह-सुबह खबर आई थी कि अक्षय कुमार कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। अब खबर यह आ रही कि गोविंदा भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया हैं। गोविंदा के प्रवक्ता ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी हैं।

हेल्थ अपडेट देते हुए अभिनेता के प्रवक्ता ने कहा कि वह पूरी तरह से एहतियात बरत रहे थे। मास्क, सेनेटाइजर आदि का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर रहे बावजूद उनका जब टेस्ट हुआ तो कोरोना के माइल्ड सेप्टम्स पाए गए हैं। एक्टर की पत्नी सुनीता ने सभी लोगों से अपनी-अपनी जांच कराने की अपील की हैं। गोविंदा के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर वायरल होते ही उनके शुभ चिंतकों, फैंस एवं चहेते स्टारों ने जल्द स्वस्थ्य की दुआ मांगी हैं।

बता दें कि बाॅलीवुड में इन दिनों कोरोना काफी कहर बरपा रहा हैं। लगातार इस वायरस की चपेट में सितारे आ रहे हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षाएं बरत रहे है बावजूद इसके कोरोना उन्हें अपने जद में ले रहा हैं। बीते दिनों परेश रावल भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वह कोरोना की पहली वैक्सीन ले चुके थे बावजूद उन्हें कोरोना हुआ हैं।

आज बाॅलीवुड के दो दिग्गज सितारे कोरोना से पाॅजिटिव हुए हैं जिसमें अक्षय कुमार एवं गोविंदा शामिल हैं। अब इस वायरस की जद में आमिर खान, आर माधवन कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, सतीश कौशिक जैसे सितारे आ चुके हैं। सतीश बीते दिनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां वह इलाज ले रहे हैं। 

Similar News