Front Zip खोल मलाइका ने लगाया Boldness का तड़का, फैंस बोले- मार ही डालेंगी

मलाइका की एक तस्वीर क्लिक हुई जिसमें उन्होंने स्नैक प्रिंट ऑउटफिट Front Zip खोल Boldness का तड़का लगा दिया. Malaika Arora Glamorous Look और Fa;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

इन दिनों मलाइका अरोरा (Malaika Arora) अपने Glamorous Look और Fashion को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. हाल ही में मलाइका की एक तस्वीर क्लिक हुई जिसमें उन्होंने स्नैक प्रिंट ऑउटफिट Front Zip खोल Boldness का तड़का लगा दिया.

अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली मलाइका का ये लुक उन्हें किलर बनाता है. उनके फैंस इस लुक को लेकर काफी तारीफे भी कर रहें हैं. एक ने तो सोशल मीडिया में कमेंट कर कह डाला 'मार ही डालेंगी क्या'.

शीयर मटीरियल से बने क्रॉप टॉप को पहन ऐब्स फ्लॉन्ट करने के बाद अब इस बाला को ऐसे लुक में स्पॉट किया गया, जिसे कोई चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पाएगा. मलाइका ने अपनी आउटफिट को इस तरह से स्टाइल किया था, जो दिखाता है कि फैशन के मामले में उन्हें टक्कर देना इतना आसान नहीं है.

जब कंडोम न लाने पर नाराज हो गई थी Taapsee pannu, Romance करने में की थी अनाकानी

हाल ही में मलाइका को मुंबई के एक इलाके में स्पॉट किया गया, उन्होंने स्नैक प्रिंट ऑउटफिट पहन रखी थी. इस ऑउटफिट में मलाइका का लुक सुपर ग्लैमरस दिख रहा था. इसमें कॉलर, फुल स्लीव्स और नेरो हेम लाइन डिजाइन के साथ फ्रंट में जिप ऐड की गई थी.

Malaika Arora ने लगाया Boldness का तड़का

इस अटायर को सेक्सी टच देने के लिए मलाइका अरोड़ा ने अपर पोर्शन की Zip को Front से ओपन रखा था. उन्होंने अंदर स्पोर्ट्स ब्रा पैटर्न का टॉप पहना था, जिसमें डीप कट नेकलाइन थी. मलाइका के इस टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करते लुक में उनके टोन्ड ऐब्स की झलक भी दिखाई दे रही थी. वहीं स्लीव्स को भी उन्होंने जिस तरह से एल्बो तक चढ़ाकर रखा था, वह कूलनेस ऐड कर रहा था.

Kareena Kapoor से शादी करने के बाद भी आज भी पूर्व पत्नी Amrita Singh को याद करते है Saif Ali Khan….: Entertainment News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News