French Daredevil के नाम से फेमस Remi Lucidi की 68वीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत! ऊंची इमारतों में चढ़कर वीडियो बनाते थे

French Daredevil Aka Remi Lucidi Dies: फ्रैंच डेयरडेविल के नाम से मशहूर रेमी ल्यूसीडी की मौत;

Update: 2023-08-01 10:54 GMT

French Daredevil Last Video, Remi Lucidi Death Video: आप भले ही French Daredevil Aka Remi Lucidi को उनके नाम से नहीं जानते होंगे मगर सोशल मीडिया में उनके खतरनाक स्टंट को ज़रूर देखें होंगे। Remi Lucidi वही शख्स है जो ऊंची-ऊंची इमारतों और टावर्स में बिना हार्नेस-रस्सी के चढ़ जाते थे और वहां से स्टंट करते हुए वीडियो बनाते थे. बदकिस्मती से उनके इसी शौख ने उनकी जान लेली। Remi Lucidi की मौत हो गई. 

French Daredevil नाम से Remi Lucidi का चैनल था. लाखों-करोड़ों फॉलोवर्स थे. Remi Lucidi की उम्र सिर्फ 30 साल थी. French Daredevil को आखिरी बार हांगकांग की एक ऊंची ईमारत की खिड़की में देखा गया था, वो ईमारत के बाहर हवा में लटक रहे थे, मदद की गुआर लगा रहे थे कुछ देर बाद उनका शव पड़ा हुआ मिला। रेमी ल्यूसीडी की इसी ईमारत के 68वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. 


French Daredevil Death News 

चाइनीज न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक French Daredevil की मौत 27 जुलाई की शाम 7 बजे के करीब हुई. Remi इस बिल्डिंग में जाकर स्टंट करने वाले थे. इसके लिए उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से झूठ बोला कि इस बिल्डिंग के 40वें माले में मेरा दोस्त रहता है. 

रेमी बिल्डिंग में लिफ्ट से चढ़े, 49वें फ्लोर में उतरे और सीढ़ी से ऊपर चढ़ने लगे. शाम 7 बजे वो किसी तरह बिल्डिंग के बाहर आ गए और 68वीं मंजिल की खड़िकी में चढ़कर अंदर काम कर रही एक मेड से मदद मांगने लगे. 

वो मेड डर गई और उसने खिड़की नहीं खोली, बल्कि पुलिस को इसकी जानकारी दी. लेकिन French Daredevil का इतने में ही पैर फिसल गया और वो सीधा 68वीं मंजिल से नीचे गिर गए. 



Tags:    

Similar News