Puneet Superstar के खिलाफ FIR! भोपाल के फैज़ान अंसारी को लार्ड पुनीत के फैंस ने जान से मारने की धमकी दी
FIR against Puneet Superstar: सो कॉल्ड सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैज़ान अंसारी ने Lord Puneet को रोस्ट किया था;
FIR Against Puneet Superstar: पुनीत सुपरस्टार को आप जानते होंगे, वही Lord Puneet जिनको Big Boss OTT से पहले दिन निकाले जाने पर Jio Cinema की रेटिंग गिर गई, कृष्णा अभिषेक और मनीष पॉल को हजारों गालियां पड़ीं और अब पुनीत सुपर स्टार के फैंस ने उन्हें रोस्ट करने वाले सो कॉल्ड सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को जान से मारने की धमकी देदी।
पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR
भोपाल के रहने वाले कंटेंट क्रिएटर फैज़ान अंसारी ने पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. फैज़ान अंसारी ने पहले Puneet Superstar को Roast किया और जब Lord Puneet के फैंस ने फैज़ान अंसारी को गरियाना शुरू किया तो उसने जाकर FIR लिखा दी. फैज़ान अंसारी ने अपने वीडियो में पुनीत के लिए कहा-
पुनीत सोशल मीडिया स्टार ज़रूर हैं लेकिन अनपढ़ हैं. जिन्हें बात करने की तमीज़ नहीं है. वो जाहिल और गंवार हैं. फैज़ान ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है पुनीत सुपरस्टार को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नहीं जाना चाहिए था. क्योंकि उसमें पढ़े-लिखे, सभ्य लोग जाते हैं.
फैजान का इंटरव्यू इंटरनेट में आया तो पुनीत के फैंस ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी, वैसे भी आजकल हर कोई पुनीत पर वीडियो बनाकर फेमस होना चाहता है ऐसे में फैजान भी लाइम लाइट में आने के लिए पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर रहा है. उसने पुनीत के बारे में उटपटांग बातें की, तो फैंस से उसे धमकी दी, ना तो पुनीत ने फैजान को कुछ कहा और ना ही कोई वीडियो बनाया फिर भी फैजान सिर्फ सुर्ख़ियों में आने के लिए ऐसा कर रहा है.
फैज़ान ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है और अगर आने वाले टाइम में उनके साथ कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदारी पुनीत सुपरस्टार की होगी.