फिल्म निर्माता महेश भट्ट पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, उन्होंने कहा- 'मेरा कोई लेना देना नहीं'
फिल्म निर्माता महेश भट्ट पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, उन्होंने कहा- 'मेरा कोई लेना देना नहीं' राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने
फिल्म निर्माता महेश भट्ट पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, उन्होंने कहा- 'मेरा कोई लेना देना नहीं'
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट, मौनी रॉय के अलावा उर्वशी रौतेला,रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला को कथित तौर पर लड़कियों का शोषण करने वाली मॉडलिंग फर्मको बढ़ावा देने के लिए नोटिस जारी किया था. इस मामले पर अब महेश भट्ट ने जवाब दिया है.
Sushant Singh Rajput Suicide Case : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैंसला, यहाँ पढ़ें…
महेश भट्ट और उनके होम प्रॉडक्शन विशेष फिल्म्स की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि महेश भट्ट का आईएमजी वेंचर्स कंपनी के साथ कोई लेना-देना नहीं है. उनका नाम बिना सहिमति के कंपनी ने इस्तेमाल किया. महेश भट्ट ने पोस्ट में लिखा, 'मैं राष्ट्रीय महिला आयोग को सलाम करता हूं कि उन्होंने ऐसी कुछ संस्थाओं को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की है जो इंडस्ट्री में महिलाओं संग यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती हैं. इस बात के लिए मैं महिला आयोग का आभारी हूं. मैं आज अपने ऊपर लगे आरोपों के संदर्भ में आयोग के सामने हाजिर हुआ. आईएमजी वेंचर्स ने नवंबर 2020 में अपने प्रमोशनल इवेंट मिस्टर और मिसेज ग्लैमर 2020 में मेरे नाम का इस्तेमाल किया और मुझे आमंत्रण दिया कि मैं इवेंट का हिस्सा बनूं.'
कोरोना वायरस की वजह से मना किया
महेश भट्ट ने आगे लिखा है, 'मैं आयोग की चेयरपर्सन को स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे इस इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर अमंत्रित किया गया था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मैंने इसके लिए मना कर दिया था. इस इवेंट के लिए मैंने किसी भी प्रकार का कोई एग्रीमेंट नहीं किया था. लेकिन कंपनी ने मेरी सहमति के बिना मेरे नाम का इस्तेमाल किया. जब मैंने इस बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने इसके लिए मुझसे माफी मांगी इसके बाद मेरी तस्वीर और नाम को हर जगह से हटा दिया गया.'
उन्होंने अंत में कहा, '71 वर्ष की उम्र में मैं ज्ञान को साझा करने और सामाजिक कामों में योगदान करने में विश्वास रखता हूं. तीन बेटियों का पिता हूं और इस धर्मयुद्ध में पूरे सहयोग के लिए तैयार हूं.' बता दें कि, महेश भट्ट पर आरोप है कि वो एक ऐसी निजी कंपनी का प्रचार कर रहे हैं जिसपर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का केस चल रहा है.
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी
जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram