सभी कहते थे पिता के दम पर अभिषेक बने एक्टर, फिर गुस्सा होकर अभिषेक ने कह डाला कुछ ऐसा..

सभी कहते थे पिता के दम पर अभिषेक बने एक्टर, फिर गुस्सा होकर अभिषेक ने कह डाला कुछ ऐसा.. मुंबई: बॉलीवुड के बिग-बी और सदी के;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

सभी कहते थे पिता के दम पर अभिषेक बने एक्टर, फिर गुस्सा होकर अभिषेक ने कह डाला कुछ ऐसा..

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

मुंबई: बॉलीवुड के बिग-बी और सदी के महानायक के नाम से प्रसिद्ध अमिताभ बच्चन के पुत्र एक्टर अभिषेक बच्चन ने खुलकर मीडिया से खुलकर बात की और गुस्से में कहा की वो जो आज है अपने दम पर है.

Full View Full View

आपको बता दे की सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में कई बड़े एक्टरो के ऊपर लग रहे नेपोटिज्म के सवाल का जवाब अभिषेक ने कहा की वो कब से ये सुन रहे है की अभिषेक अमिताभ बच्चन के लड़के है इस लिए उन्हें फिल्मे मिल रही है.

जब नार्गाजुन की बहू को एक शख्स ने कहा- पति को तलाक देकर कर लो मुझसे शादी, फिर एक्ट्रेस ने जो करारा जवाब दिया जानिए

अभिषेक ने कहा की सन 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से मैंने शुरुआत की थी. और आपको मै बताना चाहता हु की उस वक़्त पिताजी ने किसी को न फ़ोन किया था और न ही सिफारिश। वही अभिषेक ने उन लोगो को मुँह तोड़ जवाब दिया। जो ये कहते थे की अमिताभ के कारण अभिषेक फिल्म में है.

Best Sellers in Shoes & Handbags

अभिषेक ने कहा की पिताजी ने मेरी कभी सिफारिश नहीं की लेकिन मैंने उनके लिए फिल्म पा जरूर बनाई थी. अभिषेक ने कहा की जरूरी नहीं की किसी के पिताजी बॉलीवुड के सुपर स्टार है तो उसके बेटे की सफलता में भी पिताजी का हाँथ हो.

ABHISHEK BACCHAN ने आगे कहा की मैंने बॉलवुड में आने के लिए स्ट्रगल किया है न की किसी से कोई मदद मांगी है. अगर मै पिताजी के दम पर आता तो मेरे हाँथ में कई फिल्मे होती।

अभिनेता अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा, प्रेमिका के भाई हो चुके गिरफ्तार

बिग बाॅस 14ः जर्बदस्त गुस्से में नजर आए एली गोली, वजह जान हो जाएंगे शाॅक्ड

तनुश्री दत्‍ता, इमरान हाशमी के साथ ‘आश‍िक बनाया’ गाने में हो गई थीं टॉपलेस, उसके बाद बहुत रोई और कहा…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News