63 साल के अनिल कपूर की बॉडी देख हर कोई है दंग, गृहमंत्री अमित शाह से है 8 साल बड़े...
63 साल के अनिल कपूर की बॉडी देख हर कोई है दंग, गृहमंत्री अमित शाह से है 8 साल बड़े...मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर को;
63 साल के अनिल कपूर की बॉडी देख हर कोई है दंग, गृहमंत्री अमित शाह से है 8 साल बड़े…
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर को कौन नहीं जानता है. 63 साल के अनिल की फिटनेस देख हर कोई दंग है की अनिल कपूर आखिरकार बूढ़े क्यों नहीं हो रहे है. अभी हाल ही में अनिल कपूर ने एक शर्टलेस फोटो शेयर की जिसके बाद सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया. आपको बता दे की अनिल कपूर गृहमंत्री अमित शाह से 8 साल बड़े है.
अनिल की फिटनेस के बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस दोनों दीवाने है. हाल ही में ही एक्टर ऋतिक रोशन ने अनिल कपूर की तारीफ करते हुए लिखा की 'सर मै आपका फैन हो गया' आखिरकार आपकी फिटनेस का राज क्या है.
वही एक इमोजी बनाते हुए अनिल की बेटियों सोनम और रिया ने भी इमोजी बनाकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। शिल्पा शेट्टी ने लिखा-वाह, आप इंस्पिरेशन हैं। रितेश देशमुख ने लिखा, WTF!
अनिल कपूर ने आगे लिखा की मेरी फोटो शेयर करने का ये इरादा नहीं है की मै खुद की तारीफ कर रहा हूँ. मेरा मकसद ये है की उम्र के आधे पड़ाव में पहुंचने के बाद भी मैंने आज तक कोई सप्लीमेंट नहीं लिया।
मलाइका ने तलाक के दौरान अरबाज से लिया था 15 करोड़, तलाक की पहली रात जो हालत हुई थी उससे….
आपको अपना पैसा बचाना चाहिए और खुद की मेहनत से बॉडी बनाना चाहिए आगे-अनिल ने कहा की मैंने ये बॉडी 6 महीने में बनाई है.
नोरा फतेही को स्टेज में देख खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस, फिर कर डाला ये…
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे