कभी Suhana Khan की इस एक्टर संग अफेयर को लेकर उड़ी थी अफवाह, फिरे ऐसे मचा था बवाल…

Suhana Khan भले ही अब तक फिल्मों में डेब्यु न किया हो, लेकिन वह सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया में उनकी फैंस;

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

कभी Suhana Khan की इस एक्टर संग अफेयर को लेकर उड़ी थी अफवाह, फिरे ऐसे मचा था बवाल…

Suhana Khan भले ही अब तक फिल्मों में डेब्यु न किया हो, लेकिन वह सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया में उनकी फैंस फालोइंग मिलियंस में हैं। जहां वह आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह अपनी एक्टिविटी की वजह से जमकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सालों पहले सुहाना खान (Suhana Khan) के अफेयर की खबरें उड़ी थी। जिसमें किंग खान की बेटी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुहाना खान का नाम सालों पहले क्रिकेटर शुभमन गिल से जुड़ा था। सुहाना के पिता शारूख खान ने साल 2018 में अण्डर-19 वल्र्ड कप विनिंग टीम के खिलाड़ियों पर खूब दांव लगाया था। जिसमें शुभमन गिल (Shubhman gill) भी शामिल थे। उस समय शुभमन गिल ने जमकर प्रदर्शन किया था। इसी दौरान सुहाना भी एक मैच देखने स्टेडियम में पहुंची थी। इस दौरान सुहाना की स्टेडियम से कई तस्वीरें वायरल हुई थी।

शर्लिन चोपड़ा महिलाओं की तरफ होती है अट्रेक्ट, इस एक्ट्रेस की है दीवानी, कभी पैसों के लिए करना पड़ा था यह काम..

जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई थी। तस्वीर में सुहाना (Suhana Khan) के साथ उनके पिता शाहरूख खान भी नजर आए थे। इसी दौरान खबरें आम हुई कि सुहाना का शुभमन गिल पर क्रश हैं। हालांकि इस खबर की पुष्टि किसी ने नहीं की थी। बावजूद इसके खबरें खूब वायरल हुई।

बच्चन परिवार में सबको खुश रखने वाली बहु ऐश्वर्या की एक आदत से तंग हो गई है उनकी ननद श्वेता बच्चन, कहा डाला कुछ ऐसा…

सुहाना को लेकर खबरें तो यह भी वायरल हो रही हैं कि साल 2021 में वह फिल्मों में डेब्यु कर सकती हैं। लेकिन सुहाना फिल्मों में कब डेब्यु करेंगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल सुहाना लेकर यह भी खबर है कि वह न्यूयाॅर्क अपनी आगे की स्टडी करने के लिए पहुंची हैं।

Imran Hashmi के इस गंदे कमेंट से गुस्सा हो गई थी Aishwarya rai, इस फिल्म को साथ काम करने से कर दिया था इंकार

वरूण एवं नताशा की शादी में ये सितारे हो सकते हैं मेहमान, सुरक्षा को सतर्क है धवन परिवार

पहली ही मुलाकात में आयुष्मान खुराना ने ताहिरा को दे दिया था दिल, फिर ऐसे हुई शादी, बदली किस्मत

Similar News