शादी के बाद भी शाहरुख खान को हो गया था प्रियंका चौपड़ा से प्यार फिर मचा हड़कंप

शादी के बाद भी शाहरुख खान को हो गया था प्रियंका चौपड़ा से प्यार फिर मचा हड़कंप शादी के बाद भी शाहरुख खान अपने काबू नहीं कर सके जानकर हैरानी;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

शादी के बाद भी शाहरुख खान को हो गया था प्रियंका चौपड़ा से प्यार फिर मचा हड़कंप

शादी के बाद भी शाहरुख खान अपने काबू नहीं कर सके जानकर  हैरानी होगी शाहरुख कैसे प्यार में पड़ सकते है पर ये सच्चाई है जो हम आप को बताना चाहते है.प्यार कब और कहां हो जाए, यह किसी को पता नहीं होता। यहां हम बात कर रहे हैं बॉलिवुड के कुछ ऐसे ही प्यार की, जो शादीशुदा होने के बावजूद भी हुआ और ऐसा हुआ जिससे कइयों के घर टूटे तो कुछ का बिखरते-बिखरते रह गया।

खुद से 12 साल बड़ी REKHA के प्यार में पागल थे SALMAN, करना चाहते थे शादी

प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहरुख के लिंकअप्स की खबरें मीडिया की सुर्खियों में रहीं, जो कि उनके करियर की सबसे पहली कॉन्ट्रोवर्सी थी। हालांकि, दोनों ने इस मुद्दे पर कभी कुछ नहीं कहा और चुपचाप इन आरोपों से बचते रहे।

Sherlyn Chopra की वर्कआउट तस्वीर देखकर फैंस के छूटे पसीने

कई इंटरव्यू में प्रियंका ने जहां इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, वहीं कई जगह उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी जिंदगी में शाहरुख के लिए कोई जगह नहीं। रिपोर्ट बताते हैं कि इन्हीं अफवाहों की वजह से प्रियंका के गौरी और करण जौहर के साथ अच्छे टर्म नहीं हैं।

20 साल छोटी मान्यता की बी ग्रेट फिल्म के दौरान संजय से हुई मुलाक़ात,आइटम सांग में भी किया काम…

Sonu Sood ने फुटपाथ पर सो रही महिला को छत देने का वादा किया, पढ़िए पूरी खबर

महेश भट्ट के सामने आ गया था परवीन बाबी का ऐसा सच, जिसे देख वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए

बॉलीवुड Actress Disha Patni ने डाली ब्लैक बिकनी में फोटो, फैंस ने कह डाला ये….

[signoff]

Similar News