Ekta Kapoor का विवादों से इस कदर नाता हो गया है की जब भी वो कोई फिल्म या वेब सीरीज बनाती है उसका विरोध जरूर होता है. मिली जानकरी के मुताबिक एकता की 'वर्जिन भास्कर 2' में विवाद खड़ा हो गया. विवाद इस कदर खड़ा हुआ की उनके घर में लोग ताबड़तोड़ पत्थरबाजी करने लगे.
आपको बता दे की इस सीरीज के पहले एकता ने गन्दी बात में एक सीन डाल दिया था जिसमे एक फौजी की पत्नी पति के जाने के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ अय्यासिया करती है जिसके बाद इस सीन को लेकर सेना के जवान नाराज़ हो गए थे और इस सीन को हटाने में जोर दिया गया था जिसके बाद एकता ने जब माफ़ी मांगी थी तब जाकर उन्हें राहत मिली थी.
एकता के वेब सीरीज 'वर्जिन भास्कर 2' में एक दृश्य विवादों में इसलिए आ गया था जिसमे एक हॉस्टल में लोग गन्दा काम करते है और उस हॉस्टल का नाम रहता है अहिल्याबाई।इसके बाद अहिल्याबाई के वंशज ने एकता से कहा इस फिल्म से इस दृश्य को हटाए और साथ में माफ़ी भी मांगे। अगर एकता ने ऐसा नहीं किया तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एकता कपूर के जुहू स्थित घर पर जबर्दस्त पथराव के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके बाद एकता ने ट्वीट कर लिखा मुझे जानकरी मिली है की हॉस्टल के नाम से कुछ लोगो को आपत्ति है.
वैसे उस दृश्य का आशय किसी को अपमानित करना नहीं था। हमने सीरीज में होस्टल के नाम में सिर्फ अहिल्याबाई का पहला नाम ही इस्तेमाल किया है, उनका उपनाम नहीं। फिर भी उस दृश्य को सीरीज से हटा दिया गया है। मैं अपनी टीम की तरफ से माफी मांगती हूं।'