वेब सीरीज 'वर्जिन भास्कर 2' के गलत दृश्य पर Ekta Kapoor के घर में हुई ताबड़तोड़ पत्थरबाजी, एकता ने कहा मुझे माफ़ कर दीजिए फिर हुआ ये...

वेब सीरीज 'वर्जिन भास्कर 2' के गलत दृश्य पर Ekta Kapoor के घर में हुई ताबड़तोड़ पत्थरबाजी, एकता ने कहा मुझे माफ़ कर दीजिए फिर हुआ ये...;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

वेब सीरीज 'वर्जिन भास्कर 2' के गलत दृश्य पर Ekta Kapoor के घर में हुई ताबड़तोड़ पत्थरबाजी, एकता ने कहा मुझे माफ़ कर दीजिए फिर हुआ ये...

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

Ekta Kapoor का विवादों से इस कदर नाता हो गया है की जब भी वो कोई फिल्म या वेब सीरीज बनाती है उसका विरोध जरूर होता है. मिली जानकरी के मुताबिक एकता की 'वर्जिन भास्कर 2' में विवाद खड़ा हो गया. विवाद इस कदर खड़ा हुआ की उनके घर में लोग ताबड़तोड़ पत्थरबाजी करने लगे. 

टॉप 10 EARPHONES जो AMAZON पर 1000 रुपए के अंदर मिल रहे हैं

आपको बता दे की इस सीरीज के पहले एकता ने गन्दी बात में एक सीन डाल दिया था जिसमे एक फौजी की पत्नी पति के जाने के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ अय्यासिया करती है जिसके बाद इस सीन को लेकर सेना के जवान नाराज़ हो गए थे और इस सीन को हटाने में जोर दिया गया था जिसके बाद एकता ने जब माफ़ी मांगी थी तब जाकर उन्हें राहत मिली थी. 
एकता के वेब सीरीज 'वर्जिन भास्कर 2' में एक दृश्य विवादों में इसलिए आ गया था जिसमे एक हॉस्टल में लोग गन्दा काम करते है और उस हॉस्टल का नाम रहता है अहिल्याबाई। इसके बाद अहिल्याबाई  के वंशज ने एकता से कहा इस फिल्म से इस दृश्य को हटाए और साथ में माफ़ी भी मांगे। अगर एकता ने ऐसा नहीं किया तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

OPPO F17 Pro खरीदने के लिए क्लिक करे

एकता कपूर के जुहू स्थित घर पर जबर्दस्त पथराव के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके बाद एकता ने ट्वीट कर लिखा मुझे जानकरी मिली है की हॉस्टल के नाम से कुछ लोगो को आपत्ति है. 
वैसे उस दृश्य का आशय किसी को अपमानित करना नहीं था। हमने सीरीज में होस्टल के नाम में सिर्फ अहिल्याबाई का पहला नाम ही इस्तेमाल किया है, उनका उपनाम नहीं। फिर भी उस दृश्य को सीरीज से हटा दिया गया है। मैं अपनी टीम की तरफ से माफी मांगती हूं।'

Royal Enfield Short Riding Boot Black

[signoff]

Best Sellers in Watches

Best Sellers in Beauty

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com
 विजिट करिये 

Best Sellers in Beauty

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

 

Similar News