Ek Villan Returns film Release Date : इस डेट को रिलीज हुई जाॅन अब्राहम स्टारर फिल्म एक था विलेन रिर्टन, जानिए स्टार कास्ट

Ek Villan Returns film Release Date : एक था विलेन रिर्टन फिल्म की बीते दिनों रिलीज डेट की घोषणा की गई है। यह फिल्म साल 2022 में 11 फरवरी को;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

Ek Villan Returns film Release Date : इस डेट को रिलीज हुई जाॅन अब्राहम स्टारर फिल्म एक था विलेन रिर्टन, जानिए स्टार कास्ट

Ek Villan Returns film Release Date : एक था विलेन रिर्टन फिल्म की बीते दिनों रिलीज डेट की घोषणा की गई है। यह फिल्म साल 2022 में 11 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। यह फिल्म एक विलेन (Ek Villan moive) का सीक्वेल हैं। जो कि साल 2014 में रिलीज हुई थी।

इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। तभी इस फिल्म के सीक्वेल की चर्चा हुई थी। अब इस फिल्म के सीक्वेल की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन में लीड रोल श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मलहोत्रा एवं रीतेश देशमुख ने निभाया था। तो वहीं इस फिल्म के सीक्वेल एक विलेन रिटर्न में जाॅन अब्राहम, दिशा पटानी, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को डायरेक्ट मोहित सूरी करेंगे। जबकि फिल्म बालाजी फिल्म के बैनर तले तैयार की जाएगी।

एक Kiss ने Deepika और Ranveer को बांध दिया विवाह बंधन में, फिल्म में Kiss का सीन करते वक़्त …: Bollywood News

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए दिशा पटानी ने बताया है कि इस बार फैंस को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। एक विलेन फिल्म में रीतेश देशमुख एक अलग ही लुक में नजर आए थे। वह एक साइको किलर के रूप में नजर आए थे। तो वहीं अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस बार फिल्म में कौन एक्टर विलेन का किरदार प्ले करता हैं।

बात करें जाॅन अब्राहम की तो इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि जाॅन की यह फिल्म कब रिलीज होगी अभी इसकी घोषणा नहीं की गई हैं। तो वहीं दिशा पटानी भी जल्द ही सलमान की फिल्म राधे में नजर आएंगी।

Siddharth Shukla इन 5 एक्ट्रेसों को कर चुके हैं डेट, नं. 5 को लेकर अभी भी रहते है सुर्खियों में

valentine week 2021 special : Deepika एवं रणवीर सिंह इस किसिंग को शूट करते समय हो गए थे बेकाबू, इसी सीन बढ़ी थी दोनों की नजदीकियां

Similar News