रणवीर कपूर फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुष्का को ऐसा क्या कह दिया कि गुस्से से लाल हो गई थी एक्ट्रेस, मचा दिया था हड़कंप, फिर…

अनुष्का शर्मा फिल्मों में बोल्ड लुक एवं बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। वह अब तक कई फिल्मों में एक्शन एवं काॅमेडी करती हुई नजर आ;

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

रणवीर कपूर फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुष्का को ऐसा क्या कह दिया कि गुस्से से लाल हो गई थी एक्ट्रेस, मचा दिया था हड़कंप, फिर…

अनुष्का शर्मा फिल्मों में बोल्ड लुक एवं बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। वह अब तक कई फिल्मों में एक्शन एवं काॅमेडी करती हुई नजर आ चुकी हैं। अनुष्का का आज तक किसी भी को-स्टार से कोई विवाद नहीं हुआ। लेकिन एक बार वह रणवीर की बातें सुनकर गुस्से से पूरी तरह से लाल हो गई थी। वह रणवीर को एक जोरदार तमाचा लगाना चाहती हैं। यह पूरा वाक्या उन्होंने द कपिल शर्मा शो में शेयर किया।

दरअसल द कपिल शर्मा शो में फिल्म का प्रमोशन करने अनुष्का शर्मा एवं रणवीर कपूर दोनों पहुंचे थे। जहां कपिल अनुष्का से पूछते हैं कि ऐसा अक्सर क्यों होता है कि हिल स्टेशन में शूट के दौरान एक्ट्रेसों को सिफाॅन की साड़ी पहनने को कहा जाता है, जबकि लड़को को कभी ऐसा नहीं कहा जाता है कि जाओ सिर्फ शौंडो पहनकर आ जाओ। लड़कियों के साथ सिर्फ इतनी बड़ी नइंसाफी क्यों। कपिल की यह बातें सुनकर अनुष्का का मानो खुशी का ठिकाना न रहा। वह कपिल के इस सवाल से पूरी तरह से सहमत दिखती हैं। आगे वह इसी तरह खुद के साथ हुई ज्यादती का किस्सा शेयर करती हैं।

Abhishek ने सुहागरात के दिन कर डाली थी यह बड़ी गलती, जिसे देख ऐश्वर्या हो गई थी गुस्से में लाल!

अनुष्का बताती है कि जब हम ऐ दिल है मुश्किल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें ऐसा करना का मौका मिला। वह बताती हैं कि इस फिल्म की शूटिंग हम आॅस्ट्रिया में करने गए थे। जहां हमने एक ग्लेशियर पर शूट किया था। इस दौरान मैने सिफाॅन की साड़ी पहनी हुई थी। ठण्ड इतनी थी कि मुझे डर लग रहा था कि कहीं मैं बीमार न पड़ जाउं, लेकिन मैं किसी तरह अपने आपको समझा रही थी कि ऐसा नहीं होगा। सब ओके हैं। वह बताती है कि जैसे-जैसे ठण्ड बढ़ रही थी मेरा काॅफीडेंस कम हो रहा था।

Nora Fatehi ने न्यू लुक से सोशल मीडिया में लगाई आग, नए साल के आगाज को लेकर कही यह बात..

आगे अनुष्का रणवीर की तरफ इशारा करते हुए कहती है कि ये भाई साहब जैकेट, ग्लब्स, जूता पहने थे और कान आदि पूरी तरह से ढके हुए थे। इसके बावजूद मेरे पास आकर कहते है कि आज बहुत ठण्ड है यार। अनुष्का कहती है कि रणवीर की यह बातें सुनकर मेरी ठण्ड गायब हो गई, मेरी बाॅडी पूरी तरह से गरम हो गई। मुझे इतना गुस्सा आया कि मैं इसे एक जोरदार तमाचा लगा ही दूं। जिस पर रणवीर कहते है कि मैं तो जानबूझकर ऐसा किया था ताकि यह सुनकर तुम्हे गुस्सा आ जाए और तुम्हारी बाॅडी गरम हो जाए ताकि तुम्हे ठण्ड न लगे।

अक्षय कुमार उम्र की आधी एक्ट्रेसों संग करते है रोमांस, लिस्ट में है कई यंग एक्टर्स के नाम शामिल

रणवीर ने की आलिया की तारीफ, कहा-इस कारण नहीं हो सकी हमारी शादी

शिल्पा ने पहली बार 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी, इस स्टार के प्यार में बुरी तरह थी पागल

Similar News