एक्शन सीन शूट के दौरान अक्षय कुमार के साथ हुआ बड़ा हादसा, पृथ्वीराज फिल्म की कर रहे थे शूटिंग

अक्षय कुमार कोरोना काल से ही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। कोरोन काल के दौरान उन्होंने फिल्म बेल बाॅटम की शूटिंग की। इस फिल्म की;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

एक्शन सीन शूट के दौरान अक्षय कुमार के साथ हुआ बड़ा हादसा, पृथ्वीराज फिल्म की कर रहे थे शूटिंग

अक्षय कुमार कोरोना काल से ही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। कोरोन काल के दौरान उन्होंने फिल्म बेल बाॅटम की शूटिंग की। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई थी। बेल बाॅटम शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय कुमार इन दिनों पृथ्वीराज फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग दीवाली तक वह समाप्त करना चाहते थे।

जिसके लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। अब हाल ही में खबर आ रही है कि पृथ्वीराज फिल्म में एक्शन सीन शूट करने के दौरान अक्षय कुमार के साथ बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे से उनके पीट में चोटें आई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार पृथ्वीराज फिल्म में राजा पृथ्वीराज चैहान का किरदार निभा रहे हैं। जिसमें घोड़े में चढ़कर वह एक्शन सीन शूट कर रहे थे। इसी दरम्यान वह अपना संतुलना खो बैठे और बुरी तरह से घोड़े से नीचे गिर गए। अक्षय के नीचे गिरते ही घोड़ा दहशत में आ गया और वह अक्षय के चारो तरफ घूमने लगा।

काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू से शादी करने रखी बेहद अजीब शर्त, जिसे सुन हर कोई रह जाएगा दंग

इस दरम्यान अभिनेता को कुछ ज्यादा चोटें नहीं आई, लेकिन पीठ में कुछ चोट जरूर आई हैं। खबरों की माने तो अक्षय तुरंत खड़े हुए और फिर घोड़े में सवार हुए और अपने सीन को पूरा किया।

Full View Full View Full View

बता दें कि अक्षय कुमार पृथ्वीराज के अलावा अतरंगी रे एवं बच्चन पाण्डेय फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करेंगे। बीते दिनों खबर आई थी कि साल 2021 में अक्षय कुमार बच्चन पाण्डेय की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल अक्षय की फिल्म लक्ष्मी 9 नवम्बर को रिलीज हुई हैं। जिसे लोगों जमकर इंज्वाय कर रहे हैं।

जिम में वर्कआउट करते Neha Sharma ने शेयर किया वीडियो, 24 घंटे में मिले इतने लाख व्यूज

शिल्पा ने पहली बार 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी, इस स्टार के प्यार में बुरी तरह थी पागल

Similar News