ड्रग्स मामला: गोवा में मस्ती कर रही थी SARA ALI KHAN, फिर अचानक पहुंचा NCB का समन..

ड्रग्स मामला: गोवा में मस्ती कर रही थी SARA ALI KHAN, फिर अचानक पहुंचा NCB का समन..मुंबई: रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद;

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

ड्रग्स मामला: गोवा में मस्ती कर रही थी SARA ALI KHAN, फिर अचानक पहुंचा NCB का समन..

मुंबई: रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद NCB ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.  साथ में  रिया के मैनेजर को भी पकड़ा गया जिसके बाद लगातार पूंछताछ जारी है. मामले में पाया गया की रिया के अलावा बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस DEEPIKA PADUKON, SARA ALI KHAN, SHRADDHA KAPOOR, RAKUL PREET सहित कई एक्ट्रेस के नाम सामने आये है. 
Full View Full View Full View Full View   जानकारी के मुताबिक NCB ने दीपिका, सारा, श्रद्धा, रकुल को पूंछतांछ के लिए नोटिस भेजा था जिसमे दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने 25 सितंबर का समन जारी किया है।

25 सितम्बर को NCB करने वाली थी एक्ट्रेस दीपिका, सारा और श्रद्धा कपूर से पूंछताछ, बहाना बनाकर भेजा चौका देने वाला ये जवाब…

सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितम्बर जबकि रकुल प्रीत सिंह, राजपूत की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा गया है। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह एनसीबी के सामने पेश न होने के लिए बहाने बना रही.
नवाब सैफ अली खान की बेटी सारा गोवा में अपने फैमली के साथ  एन्जॉय कर रही थी लेकिन NCB की नोटिस मिले के बाद  वो वापस मुंबई आ रही है. बहरहाल कल शनिवार को सभी एक्ट्रेस से पूंछतांछ  उसके बाद ही हकीकत सामने आएगी। 

मुम्बई से गोवा पहुंची दीपिका एवं सारा अली खान, पति रणवीर सिंह पूछताछ के दौरान दीपिका संग रहने दी अर्जी

बाॅलीवुड एक्ट्रेस के बाद 20 टीवी सेलेब्स के ड्रग मामले में सामने आए नाम, जल्द एनसीबी कर सकती है पूछताछ, इन्होंने किया खुलासा

मैनेजर करिश्मा पर दबाव बना रही दीपिका पादुकोण, डर है कही और राज न खुले, अब पत्नी को बचाने रणवीर सिंह ने संभाला मोर्चा 

कंगना रनौत का घर तोड़े जाने मामले पर कोर्ट ने बीएमसी को लगाई फटकार, कहा- आप तो बहुत तेज हो, फिर समय क्यों चाहिए, तो कंगना ने लिखा…

[signoff]  

Similar News