Do Ghoont Song Video: Nia Sharma के इस गाने ने इंटरनेट में मचा दिया धमाल, बेहद बोल्ड कपड़े पहन लूट लिया सबका दिल..
निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी एक्ट्रेस की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस है.;
Do Ghoont Song Video: निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी एक्ट्रेस की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस है. अपने लुक्स और स्टाइल से निया शर्मा सबको घायल कर देती है. हाल ही में निया शर्मा का एक गाना रिलीज हुआ है जिसमे एक्ट्रेस का हर अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. रिलीज हुए इस वीडियो में निया के डांस मोमेंट को देख उनकी बहुत ज्यादा तारीफ हो रही है.
जमाई राजा से बनाई पहचान
बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में निया शर्मा ने काफी पहचान बना रखी है. साथ में नागिन -4 में भी उनके अभिनय ने काफी दिल जीता था. इसी बीच उनका नया सॉन्ग 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' रिलीज हो गाया है, जो रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
निया शर्मा (Nia Sharma) का ये गाना रिलीज होते ही महज 1 घंटे में 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जानकारी के मुताबिक इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है, जबकि इसे श्रुति राणे ने गया है.
निया का करियर
बता दें, निया शर्मा (Nia Sharma) 'एक हजारो में मेरी बहना है', 'इश्क में मरजावां', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.