दिव्या भारती ने बिल्डिंग से कूदकर खुद की दी थी जान, अब उनकी बहन उनसे भी ज्यादा है खूबसूरत, करती है ये काम...

दिव्या भारती ने बिल्डिंग से कूदकर खुद की दी थी जान, अब उनकी बहन उनसे भी ज्यादा है खूबसूरत, करती है ये काम...मुंबई: दिव्या भारती बॉलीवुड में;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

दिव्या भारती ने बिल्डिंग से कूदकर खुद की दी थी जान, अब उनकी बहन उनसे भी ज्यादा है खूबसूरत, करती है ये काम…

मुंबई: दिव्या भारती बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती थी. इसी बीच कई बार दिव्या भारती का नाम बॉलीवुड में आता रहता है। दिव्या भारती ने 22 फिल्मों में काम किया था. जिसके बाद उनकी कई फिल्मे हिटे होती है। दिव्या की मौत को लगभग 27 साल हो चुके है. 90 के दशक की मानी जानी एक्ट्रेस दिव्या ने 1993 को बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया था.

दिव्या भारती कि मौत का रहस्य बरक़रार है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया की आखिरकार दिव्या भारती की मौत कैसे हुई है. दिव्या भारती कम समय में ज्यादा फेमस एक्ट्रेस में नाम बनाने वाली बन गई थी.

वायरल हुई Nora Fatehi की हॉट फोटो, इंस्टाग्राम फोलोवर्स की बढ़ गई धडकन, लोगो ने कहा क्या करने…

इसी बीच दिव्या भारती की कजिन कायनात अरोड़ा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक कजिन कायनात फिल्म ग्रैंड मस्ती से बॉलीवुड में डब्ल्यू किया था. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई भी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कायनात को बचपन से ही बॉलीवुड का शौक था और वो एक्ट्रेस बनना चाहती थी. इस बीच उन्होंने जो सोचा था वो किया भी है.

कायनात फिल्मों से तो काफी टाइम से दूर है लेकिन अपनी खूबसूरती का कहर वो विज्ञापनों में दिखाती रहती है. उनकी बोल्ड अदाओ ने फैंस को दीवाना बनाकर रखा है. फैंस की माने तो कायनात अपनी बहन दिव्या भारती से ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत है.

कभी रैंप में एक्टर फरदीन खान के पीछे चली थी Deepika Padukone फिर ऐसे बन गई बॉलीवुड की सबसे महंगी स्टार…

बिगड गई सुपर स्टार रजनीकांत की तबियत, कोविड की हुई जांच

शादीशुदा एक्टर से इश्क़ लड़ा चुकी Madhuri, Rani और Priyanka, फिर ऐसे मचा था बॉलीवुड में हड़कंप…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like


Similar News