Big Boss 14 की टाॅफी Rahul Vaidya सिर सजने के बाद ही शादी रचाएगी Disha Parmar, वैलेंटाइन्स डे पर शो में आएगी नजर

Big Boss 14 शो अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा हैं। ऐसे में सभी प्रतिभागियों के चहेते अपने-अपने अजीज को शो का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं।;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

Big Boss 14 की टाॅफी Rahul Vaidya सिर सजने के बाद ही शादी रचाएगी Disha Parmar, वैलेंटाइन्स डे पर शो में आएगी नजर

Big Boss 14 शो अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा हैं। ऐसे में सभी प्रतिभागियों के चहेते अपने-अपने अजीज को शो का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं। अब हाल ही में राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) वेलेंटाइन्स डे के मौके पर शो में नजर आएगी।

शो में आने से पहले उन्होंने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) एवं खुद की शादी पर खुलकर चर्चा की। खबरों की माने तो दिशा परमार का कहना है कि वह जब तक राहुल वैद्य के सिर बिग बाॅस का ताॅज वह नहीं देख लेती तब तक उन्हें सुकून नहीं मिलेगा। राहुल के सिर बिग बाॅस का ताज सजने के बाद ही वह शादी के बारे में सोचेंगी।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिशा परमार (Disha Parmar) ने कहा कि वह राहुल को बिग बाॅस का विनर बनते हुए देखना चाहती हैं। जब वह बिग बाॅस का विनर बनकर घर आएंगे इसके बाद ही घर पर बैठकर सभी बातें आगे की होगी।

तो वहीं शादी की बातों को लेकर वह खुलकर कुछ बोलने से बचती हुई नजर आई। वह कहती है कि जब मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगी तो इस बारे बात करूंगी। जब इस बारे पूरी तरह से तैयार रहूंगी तो कुछ अच्छा बोल पाउंगी।

एक्टर Saif Ali Khan है रियासत के 10 वें नवाब, मध्यप्रदेश के Bhopal सहित अन्य राज्यों में है अरबो की प्रॉपर्टी…: Bollywood News

बता दें कि दिशा परमार (Disha Parmar) भले ही बिग बाॅस के घर में बतौर प्रतिभागी नजर न आई हो, लेकिन इस शो को लेकर उनकी पाॅपुलरटी किसी प्रतिभागी से कम नहीं रही। अब हाल ही में मेकर्स ने उन्हें वैलेंटाइन्स डे के मौके पर शो को खास बनाने एवं राहुल को सरप्राइज देने के लिए बुलाया हैं। ऐसे में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि वैलेंटाइन्स डे के मौके पर राहुल (Rahul Vaidya) एवं दिशा परमार (Disha Parmar) क्या कुछ खास लोगों का मनोरंजन करने वाले हैं।

15 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ Sushmita Sen की आई ब्रेकअप की खबर, जानिए क्या है पूरा मामला ? : Bollywood News

Siddharth Shukla इन 5 एक्ट्रेसों को कर चुके हैं डेट, नं. 5 को लेकर अभी भी रहते है सुर्खियों में

Similar News