Sunny deol एवं पूजा भट्ट को लेकर थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे निर्देशक आर बाल्की, कहा-बेहद हूं उत्साहित

निर्देशक आर बाल्कि थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से सनी देओल, पूजा भट्ट, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी नजर आएंगे।;

Update: 2021-08-11 14:29 GMT

मुम्बई। फिल्म निर्देशक आर बाल्कि ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी हैं। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार सनी देओल के साथ काम करने जा रहे हैं। जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। फिल्म से जुड़ी जानकारी देते हुए आर बाल्कि ने कहा कि लम्बे समय बाद किसी भी चीज की शूटिंग करना मेरे के लिए किसी रोमांच से कम नहीं हैं। लम्बे समय से लिखने के बारे में सोच रहा था। यह एक थ्रिलर फिल्म है। जो पूरी तरह से इन शानदार कलाकार के पर निर्भर है। फिल्म में प्रमुख रूप से सनी देओल, पूजा भट्ट, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी नजर आएंगी।

निर्माता निर्देशक आर बाल्कि ने सभी सितारों की तारीफ की। पूजा भट्ट के लिए उन्होंने कहा कि वह बहुमुखी प्रतिभावान अभिनेत्रियों में से एक हैं। जबकि उन्होंने श्रेया धनवंतरी को एक प्रतिभावान एक्ट्रेस बताया है। सनी देओल को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Full View

बताते चले कि आर बाल्कि की यह थ्रिलर फिल्म एक अलग शैली की फिल्म होगी। जिसकी शूटिंग 2022 में की जाएगी। फिलहाल नई फिल्म को लेकर आर बाल्कि इन दिनों जमकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 

Tags:    

Similar News