क्या Salman Khan ने Aishwarya Rai को मारा था ? ये रहा जवाब..

सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) के प्यार के किस्से तो बच्चे-बच्चे को पता है.;

Update: 2021-08-25 13:09 GMT

salmna_aishwarya

सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) के प्यार के किस्से तो बच्चे-बच्चे को पता है.लेकिन एक बात आज तक समझ नहीं आई कि क्या सच में सलमान खान ने ऐश्वर्या रॉय पर हाँथ उठाया था. चलिए आज हम आपको बताते है की क्या है सच ? जिसका खुलासा खुद सलमान खान ने की थी. 


एक इंटरव्यू के दौरान जब सलमान खान से पुछा गया की क्या आपने कभी किसी महिला पर हाँथ उठाया है. रिपोर्टर का इशारा ऐश्वर्या रॉय कि तरफ था. सलमान ने आगे कह की हां मुझे गुस्सा आती थी. एक बार मैंने प्रभु चावला के सामने हाँथ टेबल में मारा था. जिसमे टेबल टूट गया था. रिपोर्टर के सवाल को सलमान खान ने घुमा दिया. 


सलमान खान ने कहा कि हम इंसान है और जिंदगी में कोई न कोई गलती जरूर करते है. लेकिन साफ़ तौर पर मै कह दूँ तो मैंने किसी भी महिला पर कभी हाँथ नहीं उठाया. जो भी आरोप मेरे ऊपर लग रहे थे सारे आरोपों को मै ख़ारिज करता हूँ. 


सलमान खान ने कहा की उन्होंने कभी किसी पर हाँथ नहीं उठाया वही ऐश्वर्या रॉय ने उनपर खुलकर हाँथ उठाने का आरोप लगाया था. खैर सच क्या है इसके बारे में तो किसी को भी पता नहीं है. 

Tags:    

Similar News