क्या अमिताभ बच्चन पत्नी जया के बचाव में उतरे, उन्होंने कंगना रनौत पर साधा निशाना कहा कि....
क्या अमिताभ बच्चन पत्नी जया के बचाव में उतरे, उन्होंने कंगना रनौत पर साधा निशाना कहा कि.... फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के;
क्या अमिताभ बच्चन पत्नी जया के बचाव में उतरे, उन्होंने कंगना रनौत पर साधा निशाना कहा कि....
फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद प्रारम्भ हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगा रही है. सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में थाली में छेद वाला बयान दिया था।
इस बयान के बाद बॉलीवुड में हंगामा मच गया है हालाँकि जया बच्चन को अब भाजपा सांसद हेमा मालिनी का भी समर्थन मिल गया है, जया के समर्थन में इंडस्ट्री के कई लोग आए वहीं कंगना और रवि किशन को जनता ने सपोर्ट किया.जबकि कंगना रनोट के तेवर और गर्म हो गए हैं।
कंगना ने ट्वीट करके फिर से जया पर निशाना साधा और कहा कि मैंने देशभक्ति की थाली सजाई है और महिला प्रधान फ़िल्में बनाई हैं.
बिग बी ने चुप्पी तोड़ी
कंगना बहुत समय से अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर भी निशना साध रही थी और अब बिग बी ने चुप्पी तोड़ी तो सीधे कंगना को टारगेट किया. अमिताभ ने ट्वीट किया कि समंदर को घमंड था कि मैं दुनिया को डुबा सकता हूं इतने में तेल की एक बूंद आई और तैरकर निकल गई.
बस फिर क्या था लोग बिग बी पर बरस पड़े और उन्हें ही ट्रोल कर दिया.
हालाँकि अमिताभ के ऐसे फैंस भी हैं जिन्होंने उनका समर्थन किया और उनके इस ट्वीट ख़्वाब वाले को लाजवाब बताया. लेकिन आज की तारीख़ में लोग रवि किशन और कंगना के साथ ज़्यादा खड़े नज़र आ रहे हैं बजाय जया और अमिताभ के.
दिशा की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गए थे एक्टर सुशांत, होश आया तो बोले, वे मुझे मार
सोनू सूद से युवक ने मांगा विधानसभा का टिकट को एक्टर दिया यह जवाब, वायरल हुआ मैसेज
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी
जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram