दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय अनुष्का शर्मा की Web Series 'Patal Lok' पर Ban लगाने की मांग, जानिए वजह...
Patal Lok को Ban करने की मांग उठ रही है। ये Web Series Release होने के साथ ही किसी न किसी विवाद में बनी रही है। अब इस पर हिंदू भावनाओं को आहत
2020 में दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के Production में बनी Web Series 'Patal Lok' एक बार फिर विवादों में घिरती नज़र आ रही है। Patal Lok को Ban करने की मांग उठ रही है। ये Web Series Release होने के साथ ही किसी न किसी विवाद में बनी रही है। अब इस पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। जहां एक तरफ इसकी कहानी और एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फिल्म को Ban और Boycott करने की मांग उठ रही है।
अनुष्का के खिलाफ FIR की मांग
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'पाताल लोक को बॉयकॉट करो और हिंदू भावनाएं आहत करने के लिए अनुष्का शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करो।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि पाताल लोक हिंदू विरोधी है और इसे बॉयकॉट किया जाना चाहिए, सरकार को इसकी सेंसरशिप पर सख्त कदम उठाने चाहिए। तो वहीं एक अन्य यूजर ने अनुष्का को अर्बन नक्सल तक कह दिया और ट्वीट किया, 'तुम्हें पाताल लोक की प्रोड्यूसर होने पर शर्म आनी चाहिए। मुझे लगता है कि तुम अर्बन नक्सल हो जो दुशमन की तरफ से जान बूझकर भारतीय कल्चर और भारतीय एंजेसियों का नुकसान कर रही हो।'
शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में संकट, राजभवन परिसर में मिलें 6 कोरोना पॉजिटिव
Absolutely we have to boycott paatal Lok. Because in this web series it show anti-hindusim Government have to take strict action on #censorship of web series. #Webseries diverting the mind of younger.....#BoycottPaatalLok pic.twitter.com/s56XKEVzBe
— thakur_ankit_singh7 (@thakur_ankit7) May 27, 2020
जातिसूचक शब्दों को लेकर विवादों में फंसी थी
इससे पहले भी यह शो विवादों में फंस चुका है इससे पहले शो में जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर यह विवादों में था। इस मामले में लॉयर गिल्ड के सदस्य वकील वीरेन सिंह ने अनुष्का को नोटिस भेजा था और कहा था, 'अनुष्का शर्मा इस शो की निर्माता है और हमने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। फिलहाल अनुष्का ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो हम इस मामले को आगे लेकर जाएंगे।'
बता दें कि इस वेब सीरीज में एक्टर जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, स्वास्तिका मुखर्जी और निहारिका लायरा दत्ता अहम रोल में हैं।