Deepika का नाम Drugs Case में आने से दुखी है पति Ranveer, पहली बार ट्वीट कर कहा कुछ ऐसा...
दीपिका का नाम Drugs Case में आने से दुखी है पति Ranveer, पहली बार ट्वीट कर कहा कुछ ऐसा...मुंबई: ड्रग्स मामले में Deepika Padukone का नाम आने से बॉलीवुड में;
Deepika का नाम Drugs Case में आने से दुखी है पति रणवीर, पहली बार ट्वीट कर कहा कुछ ऐसा…
मुंबई: Drugs Case में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम आने से बॉलीवुड में हड़कप मच गया है. वही NCB द्वारा ड्रग्स मामले में लीं अन्य बड़े नामियो की तलाश की जा रही है.
Deepika के Drugs Case में फंसने के बाद एक्ट्रेस एवं पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पहली बार ट्वीट किया है.
NCB द्वारा Deepika Padukone, Shraddha Kapoor, Sara Ali Khan, Rakul Preet Singh समेत कई एक्ट्रेस से बातचीत जारी है. हालांकि NCB को कुछ खास सुराग नहीं मिल पाए है.
रेखा के दुप्पटें से पति ने लगाए थी फांसी, रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर पर जया बच्चन ने फोन कर कहा था ये…
वही NCB की पूंछताछ में Deepika के मैनेजर ने खुलासा करते हुए व्हाट्सप्प में चैट की बात कबूली। जिसमे दीपिका Drugs के कोड वर्ड 'माल है क्या ' कहती नज़र आई थी.
हांलाकि जब इस बारे में NCB ने दीपिका से पूंछा तो दीपिका रोते हुए बातो को टाल रही थी. हालांकि अंदर क्या बात हुई मीडिया के पास कुछ ख़ास जानकारी नहीं है.
रणवीर कपूर पूरे 4 महीने बाद ट्वीटर में एक्टिव हुए है और Deepika Padukone का Drugs Case में नाम आने से सोशल मीडिया से दूरी बना लिए थे.
रणवीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के COVID-19 के जागरुकता अभियान से जुड़े एक ट्वीट को रिट्वीट किया है।
Let us #Unite2FightCorona ! 👊🏾🧿 https://t.co/zHN9XBCGDa
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 8, 2020
पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, "हम करते हैं।" इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा Unite2FightCorona। जिसका अर्थ है कि कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट होना।