Dance Deewane Show में कोरोना, जानिए माधुरी दीक्षित सहित कौन हुए पाॅजिटिव, किसकी रिपोर्ट आई निगेटिव

मुम्बई। टीवी के सबसे पाॅपुलर डांसिंग शो डांस दीवाने (Dance Deewane Show ) में कोरोना दस्तक पहले ही दे चुका था। पिछले दिनों इस शो से जुड़े 18 कू्र मेम्बर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। तो वहीं अब एक बार फिर से कुछ सदस्य का कोरोना पाॅजिटिव (Corona Positive Case) पाए गए हैं। खबरों की माने तो शो के जज धर्मेश येलांदे (Dharmesh Yelande) एवं निर्माता अरविंद राव (Arvind Rao)  कोविड-19 की चपेट में आए हैं।

Update: 2021-04-08 10:14 GMT

मुम्बई। टीवी के सबसे पाॅपुलर डांसिंग शो डांस दीवाने (Dance Deewane Show ) में कोरोना दस्तक पहले ही दे चुका था। पिछले दिनों इस शो से जुड़े 18 कू्र मेम्बर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। तो वहीं अब एक बार फिर से कुछ सदस्य का कोरोना पाॅजिटिव (Corona Positive Case) पाए गए हैं।

खबरों की माने तो शो के जज धर्मेश येलांदे (Dharmesh Yelande) एवं निर्माता अरविंद राव (Arvind Rao)  कोविड-19 की चपेट में आए हैं। उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई हैं। जबकि शो की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), राघव जुयाल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

ऐसे कराया टेस्ट 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोरोना के हल्के लक्षण इन दोनों सितारों में समझ आ रहे थे। जिसके बाद सभी ने टेस्ट कराया। तो धर्मेश येलांदे एवं अरविंद राव की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। जबकि माधुरी एवं राघव की रिपोर्ट निगेटिव आई।

नहीं होगी शो की शूटिंग

डांस दीवाने (Dance Deewane) सेट में बीते दिनों जब 18 कू्र मेम्बर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए तब सेट को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया। इसके बाद एक फिर दो सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद इस हफ्ते शो की शूटिंग नहीं होगी। फिलहाल दोनों सदस्य आगे अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। फिलहाल दोनों लोग होम क्वारंटाइन पर हैं। जैसे ही यह स्वस्थ्य हो जाएंगे तो दोबारा से कमबैक शो में करेंगे।

कई शो में कोरोना का असर

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कई शो फिलहाल बंद हो चुके हैं। ऐसा ही कुछ हाल पिछले साल भी देखने को मिला था। जिसके कारण कई लोगों के बेरोजार होने जैसी स्थिति तक सामने आ गई थी। अब एक बार फिर से कोरोना अपना पैर पसार रहा है। कपिल शर्मा शो की शूटिंग फिलहाल बंद हो गई तो वहीं अब डांस दीवाने शो की भी शूटिंग बंद हो गई हैं। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच पिछले साल जहां इंडस्ट्री को काफी नुकसान झेलना पड़ा था तो वहीं एक बार पिछले साल जैसी स्थिति निर्मित होती नजर आ रही है।

Bollywood News : जानी दुश्मन एक्टर अरमान कोहली के भाई रजनीश कोहली का निधन, बाॅलीवुड में शोक की लहर

Kapil Sharma के साथ काम करने फैंस ने जताई इच्छा, तो एक्टर ने अभी मैं खुद हूं बैठा

तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस में शुमार हुई उर्वशी रौतेला, 10 करोड़ में साइन की यह फिल्म

Similar News