ड्रग्स मामले में गिरफ्तार काॅमेडियन आरती सिंह को एनसीबी कोर्ट में आज करेगी पेश, 18 घंटे पूछताछ के बाद पति हर्ष भी गिरफ्तार
ड्रग्स मामले में कला क्षेत्र से जुड़े अभिनेताओं की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों एनसीबी की टीम द्वारा काॅमेडियन भारती सिंह;
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार काॅमेडियन आरती सिंह को एनसीबी कोर्ट में आज करेगी पेश, 18 घंटे पूछताछ के बाद पति हर्ष भी गिरफ्तार
ड्रग्स मामले में कला क्षेत्र से जुड़े अभिनेताओं की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों एनसीबी की टीम द्वारा काॅमेडियन भारती सिंह के घर में छापेमार कार्रवाई की गई। जहां 3 घंटे तक भारती सिंह से पूछताछ की गई। इस पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
खबरों की माने तो रात भर भारती वूमेल महिला सेल में काटी हैं। भारती सिंह से पूछताछ के बाद पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया गया है। भारती सिंह को एनसीबी आज कोर्ट में पेश करेगी तो वहीं पति हर्ष से अभी आगे पूछताछ जारी रहेगी। हर्ष से एनसीबी ने 18 घंटे कड़ी पूछताछ की है। पूछताछ में हर्ष ने गांजा लेने की बात कबूली है।
15 साल छोटे फैन को दिल दे बैठी थी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, फिर ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
ऐसे हुई गिरफ्तारी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों सितारों का नाम सामने आया था। जिस पर एनसीबी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पहले भारती सिंह को गिरफ्तार किया। जिसमें भारती सिंह ने गांजा लेने की बात कबूली थी। भारती सिंह से पूछताछ के बाद हर्ष का नाम भी गांजा मामले नाम सामने आया। हर्ष को भी एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों की माने तो हर्ष से 18 घंटे ड्रग पैडलर के सामने पूछताछ की गई है।
शाहरुख खान दे रहे अपने घर में रहने के लिए आम आदमी को मौका, ऐसे करे आवेदन नहीं होगी देर..
आज कोर्ट में किया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एनसीबी आज काॅमेडियन भारती सिंह को कोर्ट में पेश करेगी। शुक्रवार को भारतीय सिंह के वर्सोवा, अंधेरी स्थित आॅफिस एवं घर में छापेमार कार्रवाई की गई थी। भारती सिंह के घर से 86.5 ग्राम गांजा मिला था। भारती के आॅफिस स्टाफ से भी एनसीबी पूछताछ कर रही है।
खबरों की माने तो आरती सिंह के घर से जो गांजा बरामद किया गया है वह एक किलो से कम है। जिसे कानूनी नजर में लो क्वांटिटी माना गया है। ऐसे में भारती सिंह को 6 महीने की सजा या 10 हजार रूपए का जुर्माना हो सकता है।