Christopher Nolan All Movie List: Oppenheimer के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की सभी फ़िल्में मस्ट वॉच हैं

All films of Christopher Nolan: अगर आप Hollywood Movie फैन हैं और Christopher Nolan की सभी फ़िल्में नहीं देखी हैं तो फिर आप अबतक कर क्या रहे थे?

Update: 2023-07-21 09:31 GMT

Christopher Nolan Movies: परमाणु बम के जन्म जे. रोबॉर्ट ओपेनहाइमर (J.R Oppenheimer) पर बनी फिल्म Oppenheimer रिलीज हो गई. Hollywood के लेजेंड्री फिल्म निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. भारत में Oppenheimer के लिए इतना क्रेज होने के पीछे का मेन रीजन Christopher Nolan ही हैं जिनका बनाया हुआ सिनेमा ना देखना आपको जिंदगी भर का पछतावा देता है. अगर आप खुद को Hollywood फिल्मों का फैन कहते हैं और Nolan द्वारा बनाई सभी फिल्मों को नहीं देखा है तो आप से सिर्फ एक सवाल है ''अबतक कहां थे भाई?"

Nolan ऐसे फिल्म निर्देशक हैं जिन्होंने ज्यादा फ़िल्में तो नहीं बनाई लेकिन जितनी भी बनाई कमाल बनाई। इसी लिए आपको Christopher Nolan की हर फिल्म को कम से कम एक बार तो देखना चाहिए 

Christopher Nolan All Movies In Sequence 

#1. Following 

Full View

यह नोलन की पहली फिल्म है, जो 1998 में रिलीज हुई एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. 

#2. Memento 

Full View

साल 2000 में रिलीज हुई Memento ने ही Nolan को फेम दिया था. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. मान लीजिये की गजनी इसी फिल्म से इंस्पायर्ड है. ये आप जरूर देखिये 

#3. Insomnia 

Full View

नोलन की तीसरी फिल्म Insomnia 2002 में रिएलेज हुई. ये एक मात्र ऐसी फिल्म है जिसे नोलन ने निर्देशित किया मगर इसकी कहानी किसी और ने लिखी। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है 

#4. Batman Trilogy 

Full View

Christian Bale वाली The Dark Knight Trilogy के निर्देशक Nolan ही हैं. 2005 से लेकर 2012 तक Batman की तीन फ़िल्में आई जो हमेशा के लिए अमर हो गईं. 

#5. The Prestige 

Full View

Hugh Jackman और Christian Bale की फिल्म The Prestige हॉलीवुड की बहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों में से एक है. इसका निर्देशन भी नोलन ने किया है जो 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दोनों एक्टर्स जादूगर का रोल कर रहे हैं. बड़ी कमाल की फिल्म है 

#6. The Inception 

Full View

Leonardo DiCaprio की फिल्म The Inception Nolan की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में सपने की दुनिया बताई गई है. बतौर दर्शक ये फिल्म देखते हुए आप भी भूल जाते हैं कि आप सच में फिल्म देख रहे हैं या कोई सपना। 2010 में The Inception रिलीज हुई थी और आज तक इस लेवल की कोई दूसरी फिल्म नहीं बनी 

#7. Interstellar 

Full View

दुनिया में Interstellar से बेहतरीन Sci-Fi फिल्म आज तक नहीं बनी, यह ऐसी फिल्म है जो एक बार में आपको समझ में नहीं आ सकती। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी कई लोग समझ नहीं पाए हैं. इस फिल्म को समझने के लिए आपका IQ लेवल अच्छा होना चाहिए 

#8. Dunkirk 

Full View

इस फिल्म के लिए Nolan को बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड मिला था, 2017 में रिलीज हुई Dunkirk एक वर्ल्ड वॉर 2 बेस्ड फिल्म है जिसमे डायलॉग बेहद कम हैं. नोलन ने इस फिल्म में म्यूसिक और सिनेमाटोग्राफी से कमाल किया है. 

#9. Tenet 

Full View

Nolan की Tenet में बड़ी स्टार कास्ट है, खास बात ये है कि इसमें इंडियन एक्ट्रेस डिम्पल कपाड़िया भी हैं. यह एक science fiction action thriller film है जो आपके दिमाग को अंदर से हिला डालेगी 

#10.Oppenheimer 

Full View


इस फिल्म के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें 



Tags:    

Similar News