CBI ने शुरू की Sushant Case की जांच, दावा: एक युवा राजनेता जल्द हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट के फैंसले के बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केस (Sushant Singh Rajput Case) की जांच CBI ने शुरू कर दी है. इसके पहले
सुप्रीम कोर्ट के फैंसले के बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केस (Sushant Singh Rajput Case) की जांच CBI ने शुरू कर दी है. इसके पहले Mumbai Police ने मामले से जुड़े सभी सबूत एवं दस्तावेज CBI को सौंप दिया था. इस बीच बीजेपी नेता सुरेश नाखुआ ने दावा किया है कि महाराष्ट्र का एक युवा राजनेता खुद को सीबीआई के सामने पेश कर सकता है.
Sushant Case की जांच कर रही CBI की टीम मुंबई में कई लोगों से मिलकर पूछताछ कर रही है. सुशांत सिंह (Sushant Singh) के कुक नीरज से पूछताछ करने के बाद CBI की टीम बांद्रा पहुंची जहां मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मुलाकात की. अभिषेक त्रिमुखे ही पुलिस की तरफ से सुशांत मामले की जांच कर रहे थे और यह बात सामने आई थी कि इस दौरान उनकी कई बार रिया चक्रवर्ती से भी बातचीत हुई थी.
सुरेश नाखुआ का ट्वीट
भाजपा नेता सुरेश नाखुआ Suresh Nakhua) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अत्यंत विश्वसनीय सोर्स: एक युवा राजनेता आज या कल में CBI के सामने खुद को पेश कर सकता है. बड़े पैमाने पर पीआर रणनीति की योजना बनाई जा रही है.'
हालांकि अपने ट्वीट में नाखुआ ने किसी नेता का नाम नहीं लिया है. अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए सुरेश नखुआ ने बताया, 'एक हाइप्रोफाइल चल रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि एक युवा नेता खुद को CBI के सामने प्रजेंट कर सकता है और ये बताने की कोशिश कर सकता है कि हम पर उंगली उठ रही है हम ईमानदार हैं.' खबरों की माने तो यह बड़ा नेता राज्य सरकार में मंत्री है.
Extremely Reliable Sources : A young politician might present himself before CBI suo moto today or tomm.
Massive PR strategy being planned. — Suresh Nakhua 🇮🇳 ( सुरेश नाखुआ ) (@SureshNakhua) August 21, 2020
इन सामान को सीबीआई ने अपने कब्जे में लिया
आज ही सीबीआई ने मुंबई पुलिस से वो तमाम चीजें अपने पास ले ली हैं जो सुशांत केस से जुड़ी हुईं थी जिनमें सुशांत का जूस मग, उनका कंबल, बेडशीट, जिस हरे रंग के कुर्ते से फांसी लगाई थी वो कुर्ता, सीसीटीवी फुटेज और सुशांत की डायरी, तीन मोबाइल फोन तथा सुशांत सिंह का लैपटॉप शामिल है. इससे पहले आज सुबह सीबीआई टीम ने सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की जिसके बाद टीम बांद्रा के लिए रवान हुई.