बॉलीवुड के किसर किंग Emraan Hashmi अपने से उम्र में बहुत छोटी एक्ट्रेस Sara Ali Khan के साथ करना चाहते है रोमांस, वजह जान रह जाएंगे दंग..

बॉलीवुड के किसर किंग Emraan Hashmi अपने से उम्र में बहुत छोटी एक्ट्रेस Sara Ali Khan के साथ करना चाहते है रोमांस, वजह जान रह जाएंगे दंग..;

Update: 2021-02-16 06:34 GMT

बॉलीवुड के किसर किंग Emraan Hashmi अपने से उम्र में बहुत छोटी एक्ट्रेस Sara Ali Khan के साथ करना चाहते है रोमांस, वजह जान रह जाएंगे दंग..

किसर किंग के नाम से मशहूर बॉलीवुड के फेमस एक्टर Emraan Hashmi  ने बॉलीवुड में धमाल मचा रखा था. एक वक़्त था जब इमरान हाशमी की फिल्मो का बोलबाला था. महेश भट्ट बैनर में काम कर इमरान ने कई होते फिल्मे दी. मर्डर, आवारापन जैसे सुपर हिट फिल्मे देकर इमरान ने खूब सुर्खिया बटोरी थी. 
Full View Full View Full View Full View   इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 कन्नौज, उत्तर प्रदेश में हुआ था. इमरान को फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था. इमरान के मशहूर होने का एक कारण महेश भट्ट और मुकेश भट्ट है जो रिश्ते में इनके मामा लगते है. 
हाशमी ने अपने कैरियर की शुरुआत फुटपाथ फिल्म से की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस में असफल रही लेकिन इमरान ने इस फिल्म में खूब सुर्खिया बटोरी थी.  2004 में इनकी दो फिल्में रिलीज़ हुई. पहली मर्डर थी जिसने इन्हें सितारों की ऊंचाई तक पहुचां दिया और दूसरी थी तुमसा नहीं देखा जो असफल रही. 2005 इमरान के लिए एक अच्छा साल था, इनकी सारी फिल्में सफल रहीं. 2006 साल उनके लिए निराशाजनक था क्यूंकि गैंगस्टर को छोड़कर इनकी अधिकांश फिल्में असफल रही सिर्फ जिसमें उनके साथ कंगना रनावत थी। 2007 में इमरान की पहली रिलीज़ गुड बॉय बैड बॉय एक असफल थी.

Best Sellers in Home & Kitchen

साथ ही साथ द ट्रेन: सम लाइंस शुड नेवर बी क्रोस्ड और आवारापन भी असफल रही. 2008 की इनकी एकमात्र रिलिज़ जन्नत थी जो बहुत बड़ी सफल हो गयी। राज़ - द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ जिसमे इनके साथ कंगना रनावत थी, यह सिर्फ इमरान हाशमी और विशेष फिल्म्स की ही अब तक की सबसे बड़ी सफल होरर (डरावनी) फ्लिक (फिल्म) ही नहीं थी, राज - द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ 2009 के मध्य तक की पहली सफल फिल्म है।

Riya Sen ने सुनाया अपना दर्द, कहा जब मै 16 साल की थी, मिनी स्कर्ट, बिकिनी पहने निकलती थी लोग मुझे गन्दी नज़र से देखते थे और कहते थे..ओह रिया सेन..

एक इंटरव्यू के दौरान जब हाशमी से पुछा गया की आप किस एक्ट्रेस के साथ काम करना पसंद करेंगे तो इमरान ने कहा की वो सारा अली खान के साथ काम करना चाहते है. उन्होंने कहा, मैंने अभी तक सारा की दोनों फिल्में नहीं देखी हैं। लेकिन मेरे दोस्त और घरवालों ने Sara Ali Khan  की फिल्म देखी है। उन्होंने सारा के काम की बहुत तारीफ की है। इसी वजह से मैं इस टैलेंट के साथ भविष्य में काम करना चाहता हूं।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram  

Similar News