Bollywood Today News : बाॅलीवुड की एक और अभिनेत्री हुई कोरोना पाॅजिटिव, शाहिद के साथ फिल्म कबीर सिंह में आई थी नजर

Nikita Dutta Corona Positive : कोरोना का कहर लगातार जारी है। आए दिन इस वायरस की चपेट में लोग आ रहे है। बीते कुछ दिनों से बाॅलीवुड सेलीब्रिटियों पर कोरोना जमकर अपना कहर बरपा रहा है। अब तक इस वायरस से कई लोग शिकार हो चुके हैं तो वहीं शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में नजर आई एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी अब कोरोना पाॅजिटिव हो गई है।;

Update: 2021-04-07 10:39 GMT

Nikita Dutta Corona Positive : कोरोना का कहर लगातार जारी है। आए दिन इस वायरस की चपेट में लोग आ रहे है। बीते कुछ दिनों से बाॅलीवुड सेलीब्रिटियों पर कोरोना जमकर अपना कहर बरपा रहा है। अब तक इस वायरस से कई लोग शिकार हो चुके हैं तो वहीं शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में नजर आई एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी अब कोरोना पाॅजिटिव हो गई है।

जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर करके दी। फिलहाल वह होम क्वारंटाइन पर हैं। वह डाॅक्टरों की उचित सलाह को फालो कर रही है। निकिता के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ मांग रहे हैं। निकिता इस समय राॅकेट गैंग फिल्म की शूटिंग कर रही थी। 

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुभाग्यपूर्ण है। लेकिन अभिनय हमें धैर्य रखना सीखाता है। निकिता कहती है कि शूटिंग में कुछ ऐसे सीन होते है जिन पर सोशल डिस्टेंस बनाना मुश्किल होता हैं। बावजूद इसके वह तमाम एहतियात बरत रही थी। फिर भी वह कोरोना पाॅजिटिव हो गई है। फिलहाल उन्हें 10 दिन क्वारंटाइन पर रहना होगा। इसके बाद उनका दोबारा से टेस्ट होगा।

Bollywood : Kartik Aaryan ने खरीदी इतनी महंगी कार, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

कबीर सिंह से बटोरी सुर्खियां

निकिता दत्ता फिल्म कबीर सिंह एक फिल्मी हिरोइन के किरदार में नजर आती हैं। जब वह पैर चोर से पीड़ित हो जाती है तो वह कबीर सिंह यानी कि शाहिद कपूर के पास पहुंची हैं। जहां वह शाहिद को दिल दे बैठती हैं। फिर उन्हें मिलने के लिए बुलाती हैं। इस दौरान कबीर सिंह में उनके कुछ बोल्ड सीन भी थे। इस सीन लोगों का जमकर ध्यान अपनी ओर खींचा था। 

कैटरीना सहित ये स्टार हुए शिकार

कोरोना से अब तक बाॅलीवुड के कई सितारे शिकार हो चुके हैं। बीते दिनों विक्की कौशल, भूमि पेंडनेकर, कैटरीना कैफ जैसे सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले आमिर खान, आर माधवन, कार्तिक आर्यन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, मनोज वाजपेयी, अक्षय कुमार, सतीश कौशिक जैसे सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके है। कई सितारों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आ चुकी है तो कई अभी इसका इलाज रहे हैं। 

Kareena Kapoor एवं बिपासा बसु के बीच हो चुकी जर्बदस्त कैट फाइट, जानिए क्या थी वजह

Rakul Preet Singh रेस्टोरेंट की गई स्पाॅट, मास्क उतारने की बात पर भड़की, वीडियो वायरल

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की कैंसिल हुई रिलीज डेट, कोरोना कहर है प्रमुख कारण

Similar News