39 वर्ष में Bollywood Actress Dia Mirza दोबारा बनेंगी दुल्हनिया, इनसे करने जा रही हैं शादी...

Bollywood News in Hindi / बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा (Bollyood Actress Dia Mirza) 39 वर्ष की आयु में दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही है। म;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

Bollywood News in Hindi / बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा (Bollywood Actress Dia Mirza) 39 वर्ष की आयु में दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही है। मीडिया की ख़बरों के मुताबिक वे 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Businessman Vaibhav Rekhiके साथ अभिनेत्री दिया मिर्जा (Actress Dia Mirza) शादी के बंधन में बधेगी।

बताया जा रहा है कि उनके विवाह रस्मों और शादी के फंक्शन में परिवार के करीबी सदस्य एवं कुछ दोस्त ही शामिल होगें। खबरों के तहत Actress Dia Mirza और Vaibhav Rekhi लॉकडाउन के समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैभव मुंबई के एक Businessman हैं और बांद्रा के पाली हिल एरिया में रहते हैं।

दो वर्ष पूर्व हुआ था तलाक

एक्ट्रेस दिया ने इससे पहले साहिल सांगा के साथ वर्ष 2014 में शादी की थी और साल 2019 में पति से अलग होने की घोषणा भी कर दी थी। उनकी पहली शादी महज 5 साल ही चली। उन्होने साहिल से तलाक की जानकारी सोशल मीडिया में दी थी। उसी तरह दूसरी बार उनकी शादी की खबरों ने सभी को चौका दिया है।

दिया का फिल्मी सफर

दिया ने वर्ष 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक (Miss India Asia Pacific) का ताज जीता था। फिर उन्होंने Bollywood की तरफ रुख किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ’रहना है तेरे दिल में’ से की थी। वे अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों में राज करती हैं। उन्हें आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म ’थप्पड़’ में देखा गया था। फिलहाल वे एक तेलुगु फिल्म ’वाइल्ड डॉग’ की शूटिंग कर रही हैं।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Valentine day 2021 : जब आशुतोष राणा ने रेणुका सहाणे को कविता सुनाकर कही थी दिल की बात, फिर ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Bollywood: फिल्म की सफलता पर लंदन जाना चाहते थे Amitabh और Jaya, करनी पड़ी थी शादी…

Similar News