बोल्डनेस में बालीवुड हीरोइनों को भी मात देती है टीवी की यह एक्ट्रेस, तस्वीर देख हो जाएंगे क्लीन बोल्ड
बालीवुड फिल्म की हिरोइनों की तरह टीवी सीरियल की भी एक्ट्रेस बोल्डनेस में किसी से कम नहीं हैं। इन एक्ट्रेस का बोल्ड एवं हाॅट अंदाज देखकर हर;
बोल्डनेस में बालीवुड हीरोइनों को भी मात देती है टीवी की यह एक्ट्रेस, तस्वीर देख हो जाएंगे क्लीन बोल्ड
बालीवुड फिल्म की हिरोइनों की तरह टीवी सीरियल की भी एक्ट्रेस बोल्डनेस में किसी से कम नहीं हैं। इन एक्ट्रेस का बोल्ड एवं हाॅट अंदाज देखकर हर कोई दीवाना हो जाता हैं। आज हम टीवी जगत की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेस से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं। जिनकी खूबसूरती की दुनिया दीवानी हैं। इन एक्ट्रेस का हाॅट लुक देखकर हर कोई क्लीन बोल्ड हो जाता हैं। फिर चाहे वह कोई सेलीब्रिटी हो या फिर इनके फैंस हैं। ये एक्ट्रेस टीवी के अलावा कई एलबम सांग एवं रियालिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं टीवी जगत इन सबसे 5 खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में।
जब रंगे हाथ रणवीर कपूर को लड़की संग पकड़ा था दीपिका पादुकोण, फिर जो किया जानिए
1. रश्मि देसाई
रश्मि देसाई टीवी के कई सीरियल में शानदार अभिनय कर चुकी हैं। रश्मि देसाई बीते साल बिग बाॅस शो में नजर आई थी। बिग बाॅस शो के दौरान रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला संग झगड़ों को लेकर खूब सुर्खियों में रही। रश्मि देसाई दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं। रश्मि इन सबके अलावा भोजपुरी की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा रही हैं। रश्मि देसाई सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और अपनी हाॅट अदाओं से सबको अपना दीवाना बनाती रहती हैं।
BigBoss14 के घर के वायरल हुई सलमान की तस्वीर, फर्श पर पोछा लगाते आए नजर
2. शहनाज गिल
शहनाज गिल वैसे पंजाब की फिल्म एवं एलबम सांग में ज्यादातर नजर आती हैं। लेकिन बिग बाॅस में आने उनकी पाॅपुलरटी में काफी इजाफा हुआ हैं। शहनाज गिल की एक लम्बी फैंन फालोइंग हैं। शहनाज गिल भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया में आए पोस्ट करती रहती हैं। शहनाज गिल वैसे तो अपने आप को पंजाब की कैटरीना मानती हैं। शहनाज का मानना है कि वह एकदम कैटरीना जैसी दिखती हैं। आपको बताते चले शहनाज गिल जितनी चुलबुली हैं। वह इतनी ही खूबसूरत भी हैं।
रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन के प्यार में थी पागल फिर गोविंदा से भी चला अफेयर, चौका देगी इनकी कहानी
3. निया शर्मा
निया शर्मा टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस हैं। वह एक हजारों मेरी बहना शो से काफी पाॅपुलरटी हासिल की हैं। निया शर्मा इन दिनों जमाई राजा सीरियल में रोशनी का किरदार निभा रही हैं। निया इन सबके अलावा सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी सोशल मीडिया में एक अच्छी फैंस फालोइंग हैं। निया अभिनय जितना शानदार करती है वह दिखती भी उतनी ही खूबसूरत हैं। उनकी खूबसूरती को हर कोई सहज ही उनके ओर आकर्षित हो जाता है।
कुछ ऐसे शुरू हुई nick jonas एवं Priyanka chopra की लव स्टोरी, 6 महीनों तक निक ने किया था यह काम
4. दीपिका सिंह
दीपिका सिंह टीवी में अब तक कई सीरियल में काम कर चुकी हैं। वह एक शानदार अभिनेत्री हैं। दीपिका को सबसे ज्यादा पाॅपुलरटी दिया और बाती हम सीरियल से मिली। दीपिका अब तक टीवी में लगभग एक दर्जन से ज्यादा सीरियल में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। दीपिका सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
वाजिद खान की मौत के बारे में सोचकर सलमान खान रो पड़े
5. हीना खान
हीना खान टीवी की सबसे पाॅपुलर अभिनेत्री हैं। हीना खूबसूरती के मामले में बालीवुड के किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। वह अपनी सुन्दर तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया में पोस्ट करती रहती हैं। हीना खान अब तक ये रिश्ता क्या कहलाता हैं, कसौटी जिंदगी जैसे कई सीरियल में काम कर चुकी हैं। हीना खान रियालिटी शो बिग बाॅस का भी हिस्सा रह चुकी हैं।