Bigg Boss 15: राखी को जिताने के लिए खुले तौर हो रही वोटो की धांधली
राहुल महाजन ने कॉन्ट्रोवर्सी क़्वीन राखी सावंत से कहा कि इस बार मैंने वोटिंग की पूरी सेटिंग कर रखी है.;
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में वोटिंग (Voting) में धांधली की खबरें आ रहीं हैं इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि इस शो के एक्स कंटेस्टेंट राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने शो में आकर खुद लोगो को बताया था। राहुल महाजन 'बिग बॉस' के 'वीकेंड का वार' में राखी सावंत (Rakhi Sawant) के सपोर्टर के तौर पर आए हुए थे। इस दौरान राहुल महाजन ने सबके सामने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सब हैरत में पड़ गए।
यूं हो रही वोट की धांधली (Vote rigging is happening like this)
राहुल महाजन (Rahul Mahajan) के अलावा बाकी घर के मेंबर को सपोर्ट करने के लिए बड़ी हस्तियां 'वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar)' में आए हुए थे। इस दौरान राहुल महाजन ने कॉन्ट्रोवर्सी क़्वीन (Controversy Queen) राखी सावंत से कहा कि इस बार मैंने वोटिंग की पूरी सेटिंग कर रखी है तू ही जीतेगी देखना। बाहर वोटिंग बूथ (Voting booth) लगा हुआ है कोई भी वोटिंग बटन दबाएगा तो वोट राखी को ही मिलेगा।
राहुल का वोट के लिए ये कहना था (This was what Rahul had to say for votes)
इसके अलावा राहुल ने राखी को बताया 'किसी भी बटन को दबाने पर वोट किसी और को नहीं बल्कि तुझे ही जाएगा। फिर वो चाहे बटन मोबाइल का हो या फिर लिफ्ट का क्यों न हो। मुंबई की अगर कोई लिफ्ट में भी बटन दबाएगा तो भी वोट डायरेक्ट राखी को ही जाएगा'
इस पर राखी का जवाब आता है कि 'मैं तेरे पर जरा भी विश्वास नहीं करती'
राहुल ने राखी की जमकर की खिंचाई (Rahul pulls Rakhi fiercely)
राहुल महाजन ने आगे बताया 'राखी तेरा पति तो किसी के साथ बैठा हुआ था। मैं गया और उसकी जमकर पिटाई की। अब वो तेरी फोटो लेकर बैठा है। घर पर और रोज की तरह तेरी पूजा करता है। वो भी हार डालकर इसका जवाब देते हुए राखी का कहती है - अरे! मैं जब जिंदा हूं तो वो क्यों भला मेरी फोटो पर हार डाल कर बैठा हुआ है। मैं तो अभी मरी नहीं हूं'
जैसे ही ये वीडियो कलर्स में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर शेयर किया। वीडियो पर कैप्शन में लिखा 'राहुल और राखी के बीच हल्की-फुल्की सी मस्ती से क्या आपको अपने भाई-बहन की याद आती है'
दो हफ्ते और एंटरटेन करेगा शो (The show will entertain for two more weeks)
इस प्रोमो से तो इतना क्लियर हो गया है कि बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को अब दो हफ्तों का एक्सटेंशन मिलने की घोषणा की गई है। अब दर्शकों को शो दो और हफ्ते एंटरटेन करने के लिए मिलेगा। ये गुड न्यूज़ बिग बॉस के कंटेस्टेंट को किसी और ने नहीं बल्कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान (Bigg Boss host Salman Khan) ने खुद दी है। एक्टर्स ने घरवालों से कहा कि उनके लिए एक गुड न्यूज़ है, कि वह इस शो को दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड करने की योजना बना ली हैं। इसकी जानकारी मिलते ही बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट को काफी सरप्राइजिंग लगा। वही राखी सावंत खुशी के मारे शोर शराबा मचाने लगी।