Big Boss 15: करण कुंद्रा से लेकर शमिता शेट्टी तक, जानिए कितने पढ़े लिखे हैं आपके फेवरेट कंटेस्टेंट
Bigg Boss 15 Contestants: इस बार बिग बॉस में आए कंटेस्टेंट काफी पढ़ें लिखे हैं। इनमें से कई की क्वालिफिकेशन जानकर हैरान हो जायेगें आप..
Big Boss 15: इस बार फिर बिग बॉस के घर में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट आये हैं। इस बार भी बिग बॉस के फैंस को खूब मसालेदार कंटेंट मिल रहा है। बता दें इस बार भी शो में पढ़े लिखे कंटेस्टेंट (bigg boss 15 contestants) आएं हैं। आइये जानते हैं कितने पढ़े लिखे हैं आपके फेवरेट कंटस्टेंट्स। हमने आज इनकी पूरी लिस्ट तैयार की है..
करण कुंद्रा (Karan Kundra)
करण कुंद्रा (Karan Kundra) जिन्हें बिग बॉस 15 (Big Boss 15) में 'किंग मेकर' (King Maker) के नाम से जाना जाता है, इनका जन्म 11 अक्टूबर 1984 में जालंधर पंजाब में हुआ था। करण ने अपना ग्रेजुएशन अजमेर से किया जिसके बाद वह यू.एस.ए चले गए जहां से उन्होंने एम.बी.ए की डिग्री प्राप्त की, करण ने टेलीविजन में डेब्यू 'कितनी मोहब्बत है' सीरियल से की जिसकी सफलता के बाद वह दर्शकों में काफी लोकप्रिय हो गए थे इसके बाद उन्होंने एमटीवी के कई शो में भाग लिया जो है रोडीज रिवॉल्यूशन, लव स्कूल, गुमराह और इन्होंने कई रियलिटी शो भी होस्ट किए।
प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal)
भारत की राजधानी दिल्ली में जन्मे 28 वर्षीय प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal) जो बिग बॉस 15 (Big Boss 15) के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स में से एक है, प्रतीक ने टेलीविजन में डेब्यू एम टीवी के रियलिटी शो लव स्कूल सीजन 3 से किया था जिसके बाद उन्होंने 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'बेबाकी' में भी काम किया है। इनकी योग्यता के बारे में बहुत कम लोगों को यह ज्ञात है कि वे एक वकील हैं और उनके पास एल.एल.बी (LLB) की डिग्री भी है।
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) जिन्होंने 2000 में रिलीज हुई लोकप्रिय फिल्म 'मोहब्बतें' से डेब्यू किया जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया जिसमें झलक दिखलाजा और खतरों के खिलाड़ी (जिसमें वह फाइनलिस्ट भी रहीं) प्रमुख है। शमिता शेट्टी जो अपनी खूबसूरत लुक और मशहूर अंदाज से बिग बॉस 15 में काफी अच्छा खेल रही हैं उन्होंने स्नातक की पढ़ाई कॉमर्स से की तथा उन्होंने लंदन से फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है।
उमर रियाज (Umar Riaz)
बिग बॉस 13 के मशहूर फाइनलिस्ट और एक्टर आसिम रियाज के बड़े भाई उमर रियाज (Umar Riaz) का जन्म जम्मू में हुआ था उमर रियाज ने जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एम.बी.बी.एस (MBBS) की डिग्री प्राप्त की है और उसी कॉलेज से उन्होंने मास्टर इन सर्जरी की डिग्री भी हासिल की है।
तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi prakash)
'स्वरागिनी' सीरियल से मशहूर हुई तेजस्वी प्रकाश जो कि न केवल खूबसूरत हैं बल्कि बहुत एंटरटेनिंग भी हैं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन 'इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग' मुंबई विश्वविद्यालय से किया है।
सिंबा नागपाल (Simba Nagpal)
'स्प्लिट्सविला' से डेब्यू करने वाले सिंबा नागपाल जो 'शक्ति अस्तित्व का एहसास' की सीरियल में अपनी मौजूदगी से युवाओं में लोकप्रिय हैं उनके पास आर्किटेक्ट की डिग्री है।
डोनल बिष्ट (Donal bisht)
पेशे से इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट जिनके पास पत्रकारिता की डिग्री है डोनल बिष्ट काफी वक्त तक (टाइम्स ऑफ इंडिया) में बतौर पत्रकार काम करने के बाद उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा ने की सोची।
विशाल कोटियन (Vishal Kotian)
'अकबर का बल बीरबल'और 'हर मुश्किल का हल बीरबल' सीरियल से बीरबल के मशहूर किरदार को निभाने वाले विशाल कोटियन जो बिग बॉस 15 में बहुत बुद्धिमानी से खेल रहे हैं उनके पास फाइनेंस में एम.बी.ए की डिग्री मौजूद है।
(Article: Ayush Anand)