Bigg Boss 15 contestants list : इन सेलेब्स ने शो में मारी धमाकेदार एंट्री, बिग बॉस के घर में हुए कैद
Bigg Boss 15 contestants list: बिग बॉस इस बार सबसे पहले डिजिटल प्लेटफार्म पर धमाल मचाएगा। शो का धमाकेदार प्रीमियर शुरू हैं। शो में अब तक कई सेलेब्स धमाकेदार इंट्री मार चुके हैं। यह शो आज यानी कि रविवार 08 अगस्त को वूट ऐप पर रात 8 बजे से लाइव किया गया है।;
Bigg Boss 15 contestants List : टीवी का कन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस इस बार सबसे पहले डिजिटल प्लेटफार्म पर धमाल मचाएगा। शो का धमाकेदार प्रीमियर शुरू हैं। शो में अब तक कई सेलेब्स धमाकेदार इंट्री मार चुके हैं। यह शो आज यानी कि रविवार 08 अगस्त को वूट ऐप पर रात 8 बजे से लाइव किया गया है। जिसे 24 घंटे देखा जा सकता है। जबकि सोमवार से शनिवार यह शो रात 7 बजे वूट ऐप पर देखा जा सकता है। बिग बॉस ओटीटी के घर में अब तक कई सेलेब्स कैद हो चुके हैं। तो चलिए जानते है उन सेलेब्स के बारे में।
जीशान खान
सीरियल कुमकुम भाग्य फेम जीशान खान बिग बॉस के घर में इंट्री ले चुके हैं। जीशान शिक्षा-दीक्षा समाप्त करने के बाद बतौर मॉडल अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद साल 2015 में वह मुख्य रूप से बालाजी का शो 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। साल 2016 में वह सोनी टीवी का शो परवरिश में नजर आए। इसके बाद जीशान कई अन्य शो में भी नजर आए। फिलहाल जीशान सिंगल हैं। उन्हें खाना बनाना नहीं आता है। वह सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहते हैं। जहां वह शर्टलेस होकर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
राकेश बापट
बिग बॉस ओटीटी के घर में राकेश बापट ने धमाकेदार इंट्री ली हैं। इस दौरान उन्होंने करण जौहर से ढेर सारी बातें की। राकेश बापट अब तक तुम बिन, दिल विल प्यार व्यार, कौन है जो सपनों में आया, हिरोइन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्मों के अलावा वह कई सीरियल में भी अभिनय कर चुके हैं। राकेश जब 9वीं में थे तब उन्हें पेंटिंग के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है। राकेश बापट के सोशल मीडिया में 1 मिलियन फालोवर हैं।
अक्षरा सिंह
भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी बिग बॉस ओटीटी धमाल मचाने वाली हैं। अक्षरा की फैंस फालोइंग किसी से छिपी नहीं हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि वह बिग बॉस के घर में क्या धमाल मचाती हैं। शो में पहुंचने से पहले अक्षरा ने एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं जा रही हूं नए काम की ओर, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं आप पर नजर नहीं रखूंगी। पूरा सपोर्ट करना, पटना बिहार का नाम रोशन करें। आओ चलें।
नेहा भसीन
नेहा भसीन बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर हैं। वह अब तक सुल्तान, टाइगर जिंदा है, दुल्हन एवं गुंडे जैसी कई फिल्मों के लिए गाने गा चुकी हैं। वह भी बिग बॉस के घर में इस बार इंट्री मार रही हैं। नेहा के पॉपुलर गाने जग घूमिया, लौंग गवाचा, स्वैग से स्वागत हैं। इन सबके अलाव वह तमिल, तेलुगू एवं पंजाबी में भी गाने गाए हैं।
दिव्या अग्रवाल
दिव्या अग्रवाल भी बिग बॉस के घर में इंट्री लेने वाली हैं। वह एक टीवी अभिनेत्री, मॉडल एवं डांसर हैं। दिव्या एमटीवी इंडिया रियालिटी शो 10 में एक रनरअप के रूप में जानी जाती हैं।
रिद्धिमा पंडित
रिद्धिमा पंडित टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वह सीरियल बहू हमारी रजनीकांत, हैवान जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। रिद्धिमा पंडित भी बिग बॉस में धमाल मचाएगी। रिद्धिमा पंडित्रत ऋतिक रोशन के चचेरे भाई एहसान रोशन के 10 सालों तक डेट करने के चलते सुर्खियों में रह चुकी हैं। रिद्धिमा का नाम टेलीविजन के फेमस अभिनेता कुशाल टण्डन के साथ भी नाम जुड़ चुका है।
इन प्रतिभागियों के अलावा कई अन्य प्रतिभागी भी है जिनकी शो में आगे धमाकेदार एंट्री होने वाली हैं।