BigBoss 14 Weekend ka Vaar : रूबीना दिलैक पर भड़के सलमान खान तो फैंस ने जताई नाराजगी, कहा-बंद करो शोषण

BigBoss 14 Weekend ka Vaar : शो इस समय धमाकेदार मनोरंजन सभी का कर रहा हैं। वीकेंड के वाॅर में सलमान इस बार बेहद गुस्सा होते दिखे।;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

BigBoss 14 Weekend ka Vaar : रूबीना दिलैक पर भड़के सलमान खान तो फैंस ने जताई नाराजगी, कहा-बंद करो शोषण

BigBoss 14 Weekend ka Vaar : शो इस समय धमाकेदार मनोरंजन सभी का कर रहा हैं। वीकेंड के वाॅर में सलमान इस बार बेहद गुस्सा होते दिखे। घर के अन्य सदस्यों सहित रूबीना को भी जमकर फटकार लगाई। शो जब आॅन एयर हुआ तो सलमान के इस रिएक्शन से रूबीना के फैंस उन पर बेहद नाराज दिखे। वह अपनी चहती रूबीना के पक्ष में एक नहीं बल्कि कई ट्वीट किए। साथ ही लिखा कि रूबीना को शोषण बंद करो।

खबरों की माने तो सलमान ने रूबीना पर इसलिए गुस्सा निकाला कि बीते एपिसोड में उन्होंने राखी सावंत पर एक बाल्टी पानी फेंका था। जिस पर सलमान बेहद नाराज दिखे और वह भड़कते रूबीना को जमकर खरीखोटी सुनाई। दरअसल हुआ यूं था कि राखी सावंत रूबीना के पति अभिनव शुक्ला को काफी बुरा कह रही थी। जिसे रूबीना बर्दाश्त नहीं कर सकी। लिहाजा उन्होंने राखी पर पानी से भरा पूरा बाॅकेट उड़ेल दिया। इस वीकेंड पर रूबीना की इस हरकत की सलमान ने काफी विरोध किया और उनकी क्लास लगाई।

जब एक्ट्रेस Alia Bhatt से पूछा गया आपकी फेवरेट Sex Position क्या है? तो आलिया ने कहा-क्योंकि मै सिंपल इंसान हूँ इसलिए…: Entertainment News

फैंस ने जताई नाराजगी

सलमान जब रूबीना पर भड़के तो रूबीना के फैंस इसे बर्दाश्त नहीं कर सके। उन्होंने रूबीना का सपोर्ट करते हुए कई ट्वीट किए। फैंस ने लिखा कि सलमान को काटकर फुटेज दिखाई जाती हैं। सलमान को बिग बाॅस का पूरा एपिसोड देखना चाहिए। इसके बाद ही कोई रिएक्शन उन्हें देना चाहिए।

तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सलमान जब सही एवं गलत बता रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अली तुम अच्छा खेल रहे हो, रूबीना तुम अच्छा खेल रही हो। लेकिन उन्होंने राहुल वैद्य को कुछ नहीं बोला। जिससे साफ होता है कि सलमान शो द्वारा दी गई स्क्रिप्ट को पढ़ते हैं।

जब पद्मिनी कोल्हापुरे ने कर दिया था prince charles को किस, फिर ऐसे मचा था बवाल

Rajesh Khanna अपनी को-एक्ट्रेस की शादी की बात सुन हो गए थे खफा, फिर पत्नी डिंपल ने कह दिया था कुछ ऐसा

Similar News