एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का बड़ा खुलासा, कहा डायरेक्टर कहते थे किस करो और एक हीरो ने कहा मै तुम्हारे साथ...

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का बड़ा खुलासा, कहा डायरेक्टर कहते थे किस करो और एक हीरो ने कहा मै तुम्हारे साथ...मुंबई: बॉलीवुड में एक्टर हो या एक्ट्रेस;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का बड़ा खुलासा, कहा डायरेक्टर कहते थे किस करो और एक हीरो ने कहा मै तुम्हारे साथ...

मुंबई: बॉलीवुड में एक्टर हो या एक्ट्रेस दोनों को एंट्री करने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. बॉलीवुड में फिल्मे पाना इतना आसान नहीं है जितना आसान दिखता है. बॉलीवुड की काली करतूतों के बारे में सभी जानते है. आज हम बात कर रहे है एक्ट्रेस समीरा रेड्डी के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड के करतूतों का राज खोला है. 
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने खुलासा किया की बात उस वक़्त की है जब मुझे फिल्मो में काम करना था और मै काम पाने के लिए इधर-उधर भटक रही थी. समीरा ने खुलासा किया की डायरेक्टर ने मुझे कहा की अगर फिल्मो में काम करना है तो उसकी कीमत चुकानी पड़ती है. सब चीज़ आसानी से नहीं मिलती है. समीरा ने कहा की मुझसे मेरा शरीर माँगा गया एक बार डायरेक्टर ने तो दूसरा एक हीरो ने. 
समीरा ने  इंटरव्यू में बताया की मैं एक फिल्म कर रही थी कि अचानक मुझे बताया गया कि फिल्म में एक किसिंग सीन जोड़ा गया है। यह सीन पहले नहीं था, इसलिए मैं यह करने के लिए तैयार नहीं थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि फिल्म निर्माता ने मुझसे यह कहकर सीन कराने की कोशिश की कि तुमने ‘मुसाफिर’ में भी तो किया था।

टॉप 10 EARPHONES जो AMAZON पर 1000 रुपए के अंदर मिल रहे हैं

समीरा ने आगे कहा की ऐसे एक हीरो ने कहा की तुम्हे मेरे साथ बहुत कुछ करना होगा और मैंने जब मना किया तो वो कहने लगा की तुम बहुत बोरिंग हो तुम्हरा कुछ नहीं हो सकता है. और बोला तुम्हारे साथ मजा नहीं आता। उसने यह भी कहा कि मैं दोबारा तुम्हारे साथ काम नहीं करना चाहता।

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com विजिट करिये 

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Travel Adapter Price Rs. 449

Similar News