सौतेली माँ Kreena को लेकर बेटी Sara का बड़ा खुलासा, कह डाला कुछ ऐसा की सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे..
सौतेली माँ Kreena को लेकर बेटी Sara का बड़ा खुलासा, कह डाला कुछ ऐसा की सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे..मुंबई: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान;
सौतेली माँ Kreena को लेकर बेटी Sara का बड़ा खुलासा, कह डाला कुछ ऐसा की सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे..
मुंबई: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह से तलाक को लगभग 16 साल बीत चुके हैं। लेकिन इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान अमृता की बेटी सारा अली खान (Sara ALI KHAN) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनकी सौतेली मां करीना कपूर (Kreena KAPOOR) से उनका रिश्ता कैसा है।
आपको बता दें कि फिल्म 'केदारनाथ' से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली सारा अली खान ने सिंबा ,लव आज कल जैसे फिल्में दी. हालांकि इन फिल्मों ने बॉलीवुड में कुछ ज्यादा धमाल नहीं मचाया लेकिन सारा अली खान को पहचान जरूर दे गई।
हाल ही में सारा अली खान DRUGS मामले में फंस गई थी. जिसके बाद एनसीबी ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया था. NCB के समक्ष पहुंचने के बाद सारा ने बताया कि उनका ड्रग्स मामले से कुछ लेना देना नहीं है। और ना ही कभी उन्होंने ड्रग्स का इस्तेमाल किया है।
केदारनाथ ,लव आज कल ,फिल्म भले ही ना चली हो लेकिन सिंबा ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में सारा की झोली में कई बड़ी फिल्में हैं। हाल ही में सारा 'कुली नंबर 1' के प्रोडक्शन में बिजी हैं।
अब बात करते हैं सारा और सौतेली माँ करीना के रिश्ते के बारे में। सारा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आप की सौतेली मां करीना से आपका रिश्ता कैसा है ?तो सारा ने खुलासा करते हुए कहा कि मैं बचपन से ही करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन रही हूं और मुझे खुशी है कि मेरी एक और मां है.
Tiger Shroff ने रोते हुए किया खुलासा, अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के कारण उन्हें सोना पड़ा था जमीन पर…
वैसे तो मेरी फेवरेट श्रीदेवी हैं और फिर उसके बाद मेरी मां करीना कपूर। सारा ने कहा कि मैं अपने निजी रिश्तो का ज्यादा खुलासा तो नहीं करती पर इतना कहती हूं कि मेरे पिता सैफ अली खान को जो भी खुश रखेगा मैं उससे हमेशा खुश रहूंगी चाहे वह कोई भी हो।
सारा ने आगे कहा कि मेरे और करीना के बीच दोस्ती जैसा प्यार है और मैं बहुत अच्छा महसूस करती हूं उनके साथ रहने पर। सारा ने कहा कि मेरी मां अमृता नहीं मुझे तैयार किया था पापा की दूसरी शादी में जाने के लिए। तो आपको बता दे की सारा और करीना के बीच एक मजबूत रिश्ता है जो शायद ही कोई तोड़ पाए. इस बात की पुष्टि खुद सारा ने की है।
शादी के कुछ दिन बाद ही बिकनी पहनी लड़कियों को घूर रहे थे रोहनप्रीत, नेहा ने कह डाला कुछ ऐसा…