Big Boss OTT आज से होगा शुरू, करण जौहर ने वीडियो शेयर कर दिखाया घर का नजारा
बिग बॉस ओटीटी को लेकर पहले ही करण द्वारा एनाउंसमेंट किया जा चुका हैं इस बार का शो काफी अलग होने वाला हैं। शो में ड्रामा, रोमांस एवं मसालेदार कंटेंट देखने को मिलेंगे।;
Big Boss OTT Karan Johar
Big Boss OTT का प्रसारण आज से वूट ऐप पर किया जाएगा। जिसे निर्माता निर्देशक करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बिग बॉस ओटीटी के घर के अंदर का नजारा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी को लेकर पहले ही करण द्वारा एनाउंसमेंट किया जा चुका हैं इस बार का शो काफी अलग होने वाला हैं। शो में ड्रामा, रोमांस एवं मसालेदार कंटेंट देखने को मिलेंगे।
शानदार है बिग बॉग ओटीटी
करण जौहर ने कभी खुशी कभी गम सांग की धुन पर बिग बॉस के घर के अंदर का नजारा दिखाया। जो बेहद ही शानदार लगा। वह घर का नजारा दिखाते समय काफी एक्साइटेड नजर आए। करण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इंतजार खत्म हुआ। मेरा पहला कदम इस ओटीटी की दुनिया की ओर, एक और कदम करीब। मैं और आप मिलकर जमकर मजे करेंगे। आगे वह लिखते है कि कह दिया न बस कह दिया।
ऐसे मिलेगा देखने को
बिग बॉस ओटीटी वूट ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह 8 अगस्त की रात 8 बजे प्रसारित होगा। जबकि शनिवार से सोमवार के एपिसोड शाम 7 बजे से देख सकेंगे। बता दें कि इस शो को वूट ऐप पर देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है।