बिग बाॅस 14ः जर्बदस्त गुस्से में नजर आए एली गोली, वजह जान हो जाएंगे शाॅक्ड
बिग बाॅस 14: शो इस समय जमकर लोगों का मनोरंजन कर रहा हैं। शो में आए दिन किसी न किसी प्रतिभागी बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर बहस;
बिग बाॅस 14ः जर्बदस्त गुस्से में नजर आए एली गोली, वजह जान हो जाएंगे शाॅक्ड
बिग बाॅस 14: शो इस समय जमकर लोगों का मनोरंजन कर रहा हैं। शो में आए दिन किसी न किसी प्रतिभागी बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर बहस होती रहती हैं। बिग बाॅस का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। जिसमें पिछले हफ्ते वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेने वाले एली गोनी जर्बदस्त गुस्से में नजर आए। वह घर के अंदर हाथा-पांव मारते हुए वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं।
एली का यह रवैया देखकर घर के लोग काफी हैरान हैं कि आखिर एली किस बात को लेकर खासा गुस्से में हैं। एली वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे है कि मैं यहां शो करने आया हूं। तो पास में मौजूद उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें समझाती हुई नजर आ रही हैं। जैस्मीन कहती है कि ऐसा नहीं करते हैं।
जब दो बच्चों के पिता को दिल दे बैठी थी रानी मुखर्जी, फिर पत्नी की धमकी के बाद जो हुआ जान रह जाएंगे हैरान
बावजूद इसके एली का गुस्सा ठण्डा नहीं हो रहा हैं। अब एली किस बात को लेकर घर के अंदर बिफर पड़े यह आने आज रात प्रसारित होने वाला शो देखने के बाद ही पता चल सकेगा। वैसे एली के इस गुस्से को देखकर पास ही मौजूद कविता कौशिक पूरी तरह से शाॅक्ड हो जाते हैं। उनके चेहरे पर साफ हैरानी देखी जा सकती है।
जब रेखा के लिए बेकाबू हो गए थे अमिताभ, कर दी थी ऐसी हरकत जिसे सुन रह जाएंगे सब दंग
बता दें कि कविता कौशिक को इस वीकेंड के वाॅर में दोबारा से सलमान खान ने एंट्री दिलाई है। कविता पिछले वीके वाइल्ड कार्ड रूप में एंट्री ली थी। घर में आते ही उन्होंने अपना तेज तर्रार रूप दिखाया था। जिसके चलते वह घर में काफी दिनों तक नहीं टिक सकी। उन्हें बिग बाॅस द्वारा घर से बेघर कर दिया गया था।
अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कविता कौशिक बिग बाॅस के घर में क्या कुछ खास करती हैं। कविता कौशिक टीवी जगत की सबसे फेमस एक्ट्रेस हैं। उनकी पाॅपुलरटी काफी है। शायद यही वजह रही कि उन्हें शो में दोबारा से एंट्री मिली है। कविता के अभिनय के काफी लोग दीवाने हैं। कविता कौशिक को सबसे ज्यादा पाॅपुलरटी एफआईआर शो के जरिए मिली है।