Big Boss 14 : बिन्दु दारा सिंह ने बताया कौन जीतेगा बिग बाॅस 14, राहुल एवं रूबीना के लिए कही यह बात

Big Boss 14 Bindu Dara Singh say who win big boss 14 trophy, know here what say bindu : शो के फिनाले को अब गिनती के ही समय बचे हुए हैं। ऐसे में अब सभी की निगाहे शो के विनर पर हैं। सभी अपने-अपने चहेते को शो का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं।

Update: 2021-02-18 10:06 GMT

Big Boss 14 : बिन्दु दारा सिंह ने बताया कौन जीतेगा बिग बाॅस 14, राहुल एवं रूबीना के लिए कही यह बात


Big Boss 14 : शो के फिनाले को अब गिनती के ही समय बचे हुए हैं। ऐसे में अब सभी की निगाहे शो के विनर पर हैं। सभी अपने-अपने चहेते को शो का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं। जिसके लिए वह जी-जान भी लगा रहे हैं। लेकिन अब बाॅलीवुड एक्टर एवं बिग बाॅस के एक्स प्रतिभागी बिन्दु दारा सिंह ने खुलासा किया है कि कौन विनर बनेगा। तो चलिए जानते हैं बिन्दु दारा सिंह किसे जीतता हुआ इस शो में देखना चाहते हैं। उनके हिसाब से कौन शो का विनर बनेगा। 


बीती रात बिन्दु दारा सिंह ने शुद्ध मनोरंजन के साथ बातचीत के दौरान ढेर सारी बातें शो को लेकर की। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट के बारे में बात की। उन्होंने सभी की तारीफ की। बिन्दु दारा सिंह का कहना है कि अपने हिसाब से सबने बेहतर खेला हैं। लेकिन जब उनसे शो का विनर कौन बनेगा सवाल किया गया। तो उन्होंने साफ किया कि शो में दो ही लोग है जो विनर बनने की होड़ हैं। पहला रूबीना दिलैक एवं दूसरा राहुल वैद्य। तो इस तरह से बिन्दु दारा सिंह को लगता है कि बिग बाॅस सीजन 14 का दो ही लोग बन सकते हैं। हालांकि बीते दिनों फाइनल वोटिंग भी हुई। जिसमें यह बताया जा रहा है कि रूबीना दिलैक सबसे आगे हैं।

 

ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बिग बाॅस सीजन 14 का ताज किसके सिर सजता हैं। वैसे आपको बता दें कि निक्की तम्बोली बीते दिनों 6 लाख का बैग लेकर शो से इविक्ट हो चुकी हैं। अब शो में महज 4 प्रतिभागी बचे हुए हैं। जिसमें राखी सावंत, अली गोनी, रूबीना दिलैक एवं राहुल वैद्य शामिल हैं। राखी सावंत को लेकर खबर हैं कि वह भी रूपयों से भरा बैग लेकर जल्द से शो बाहर जा सकती हैं। लेकिन अभी कुछ नहीं कहा नहीं जा सकता हैं। सिर्फ कयासों दौर जारी हैं। वैसे भी इस रविवार शो का विनर कौन होगा इसकी जानकारी सामने आएगी। 

Akshay Kumar की फिल्म Prithviraj को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस तारीख को फिल्म होगी रिलीज

Big Boss 14 : निक्की तम्बोली हुई घर से इविक्ट, दो दिन का बचा खेल

Similar News