Big Boss 14 : बाथरूम सफाई के दौरान Rakhi Sawant के अंदर का जागा ड्रामा क्वीन, फिर राहुल वैद्य के साथ…
Big Boss 14 : राखी सावंत (Rakhi Sawant) जब से बिग बाॅस के घर में आई है तब से उन्हीं चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। बिग बाॅस (BigBoss14) के शो में;
Big Boss 14 : बाथरूम सफाई के दौरान राखी सावंत के अंदर का जागा ड्रामा क्वीन, फिर राहुल वैद्य के साथ…
Big Boss 14 : राखी सावंत (Rakhi Sawant) जब से बिग बाॅस के घर में आई है तब से उन्हीं चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। बिग बाॅस (BigBoss14) के शो में वही चारों तरफ छाई हुई हैं। अभी तक राखी सावंत अभिनव शुक्ला के साथ मस्ती को लेकर सुर्खियों में रही। लेकिन बीते दिनों से अब वह राहुल वैद्य के करीब देखी जा रही हैं। बीते दिनों राखी सावंत एक समय काफी इमोशनल हो जाती है और वह राहुल से अपनी शादी की सीक्रेट शेयर करती हैं।
राखी (Rakhi Sawant) बताती है कि उनका पति पहले से शादीशुदा है और वह एक बच्चे का बाप हैं। अब मैं क्या करूं। मैं अपना पति किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती हैं। मेरे तो बच्चे वगैरह नहीं हैं। ये सब बातें करते हुए राखी फूट-फूटकर रोती है। जिस पर राहल वैद्य उन्हें ढाढ़स बधाते हैं।
जब शत्रुघ्न सिन्हा को बेल्ट से मारने दौड़ पड़े थे शशि कपूर, यह थी वजह!
आगे बिग बाॅस सभी घर वालों को एक टाॅस्क देते हैं। टाॅस्क में यह शर्त होती है कि जो अपने एरिया में लोगों का सबसे ज्यादा मनोरंजन करेगा उसे सबसे ज्यादा प्वाइंट मिलेंगे। इस टाॅस्क में राखी (Rakhi Sawant) को बाथरूम एरिया दिया गया। जहां वह जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इसी दौरान वहां पर राहुल वैद्य की इंट्री हो जाती हैं। फिर क्या राहुल को देखते ही राखी के अंदर का ड्रामा क्वीन जाग उठा। फिर उन्होंने राहुल के साथ जो मस्ती की उसे सभी ने खूब पसंद किया।
Salman Khan जल्द पैदा करने वाले है बच्चे, अक्षय कुमार के शादी के सवाल पर दिया जवाब
दरअसल इस दौरान राखी (Rakhi Sawant) खुद मस्तानी बन गई और राहुल वैद्य को बाजीराव बना डाली। दोनों लोग इस दौरान जमकर एक-दूसरे से फ्र्लट करते हुए नजर आए। जिसके कारण दोनों के नम्बरों में भी इजाफा हुआ। बता दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) अब तक कई सीक्रेट अपने जीवन के बिग बाॅस के घर में खोल चुकी हैं। इन सीक्रेट के चलते वह जमकर सुर्खियों में रही हैं।
इस दिन रिलीज हो सकती है अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी
वेब सिरीज Gandii Baat 6 की एक्ट्रेस महिमा ने खोला राज, कहा मेरा ब्वाॅयफ्रेंड मुझे…