बिग बाॅस 14: आखिर सारा गुरपाल सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला क्यो कहा पंजाब का जीजा

बिग बाॅस 14 सीजन शुरू हो चुका है। घर में सभी प्रतिभागी इंट्री कर चुके हैं। इस बार घर में तीन स्पेशल लोग भी हैं। जिन्हें घर की खास कमान दी गई हैं। बिग बाॅस;

Update: 2021-02-16 06:34 GMT

बिग बाॅस 14: आखिर सारा गुरपाल सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला क्यो कहा पंजाब का जीजा

बिग बाॅस 14 सीजन शुरू हो चुका है। घर में सभी प्रतिभागी इंट्री कर चुके हैं। इस बार घर में तीन स्पेशल लोग भी हैं। जिन्हें घर की खास कमान दी गई हैं।

बिग बाॅस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को जहां बेडरूम की कमान दी गई है तो वहीं गौहर खान को किचन की रानी बनाया गया है।

photo-bigboss14 video

जबकि लग्जरी माॅल की मालकिन हिना खान को बनाया गया हैं। इन तीनों के आदेश के बिना प्रतिभागी यहां से कोई भी सामान बाहर न ही ले जा सकेंगे और न ही छू सकेंगे।

ये तीनों प्रतिभागी सभी प्रतिभागियों पर अपना हुक्म चलाते हुए नजर आएंगे। इसी दौरान शो में आई पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में सारा गुरपाल पंजाब का सिद्धार्थ शुक्ला को जीजा कहती हैं। सारा गुरपाल सिद्धार्थ को पंजाब का जीजा इसलिए कहती है कि पिछले सीजन में वह शहनाज गिल को लेकर जमकर सुर्खियों में रहे।

शहनाज गिल एवं सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था।

खबर तो यहां तक थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। इसी वजह से सारा गुरपाल ने सिद्धार्थ शुक्ला से मजे लेते नजर आई।

सारा गुरपाल सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को पंजाब का जीजा टैग दे दिया हैं। जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी रिएक्शन दिया है। सिद्धार्थ ने कहा कि ‘मैं दिल से दिल तक बोलता हूं।

सारा एवं सिद्धार्थ के बीच हुई इस खास बातचीत पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और खूब पसंद कर रहे हैं। खबरों की माने तो यह जोड़ी एक बार फिर से शो में जरूर नजर आएंगी। क्योंकि पिछले सीजन की जोड़ी काफी हिट थी।

27 साल की उम्र में इस मशहूर एक्ट्रेस की मौत, कारण जान दंग रह जाएंगे आप…

लिहाजा मेकर्स इस जोड़ी को दोबारा से बिग बाॅस के सेट में लाने का कोई मौका नहीं छोड़ सकते हैं। हां यह जरूर है कि यह जोड़ी कब तक में नजर आएगी इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

Big Boss 14: पारस छाबड़ा पर बिफरी पवित्रा पुनिया, तो निक्की तंबोली के शार्ट्स ड्रेस से एजाज हुए असहज

12 साल की उम्र में एक्टर रणवीर सिंह खो दी थी वर्जिनिटी, बनाया था अपनी उम्र से बड़ी लड़की के साथ संबंध

सलमान की बहन ने पुलकित सम्राट के लिए एक्ट्रेस यामी गौतम को मारा था ज़ोरदार थप्पड़, कारण जान दंग रह जाएंगे आप…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News