Best South Indian Directors And Their Films: साऊथ इंडिया के बेस्ट फिल्म डायरेक्टर्स और उनकी बेस्ट फ़िल्में
Best Film Directors of South India and their Best Films: साऊथ इंडियन फिल्म डायरेक्टर्स की फ़िल्में बॉलीवुड निर्देशकों की फिल्म से लाख गुना अच्छी होती हैं
Best Film Directors of South India and their Best Films: पूरे भारत सहित दुनियाभर में साऊथ इंडियन फिल्मों और उनके डायरेक्टर्स की तारीफ हो रही है. लोग अब बॉलीवुड की घिसी-पीटी फिल्मों को देखने की जगह साऊथ सिनेमा इंडस्ट्री की शानदार फिल्मों को देखना पसंद कर रहे हैं. एसएस राजामौली, प्रशांत नील, शंकर जैसे शानदार फिल्म डायरेक्टर्स की फिल्म बॉक्स ऑफिस में बाजा फाड़ रहीं हैं. तो बिना कोई बकैती किए सीधा पॉइंट में आते हैं और जानते हैं साऊथ इंडिया के बेस्ट फिल्म निर्देशकों और उनकी बेहतरीन फिल्मों के नाम.
1. S. Shankar Best Movies
S. Shankar का पूरा नाम Shankar Shanmugam है. तमिल सिनेमा के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक शंकर की पहली फिल्म जेंटलमैन से ही उन्हें ख्याति मिल गई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट डायरेक्टर और तमिल नाडु स्टेट फिल्म अवार्ड में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला था. शंकर ने कई शानदार फिल्में बनाई हैं जिनमे से कई आपने देखीं होंगी और वो आपकी फेवरेट फिल्म होगी
1. Robot: रजनीकांत की फिल्म Enthiran जिसका हिंदी नाम रोबोट है, इस फिल्म को एस.शंकर ने ही निर्देशित किया था
2. Robot 2.0 भी शंकर ने बनाई थी. ये पहली ऐसी फिल्म थी जिसमे 3D कैमरा का इस्तेमाल किया गया था
2. Aparichit. विक्रम चियान की अपरिचित तो आपने कई बार देखी होगी। इस फिल्म का असली नाम Anniyan है इस फिल्म को भी शंकर ने डायरेक्ट किया था
3. Shivaji: रजनीकांत की फिल्म शिवाजी भी शंकर ने निर्देशित की है
4. Nayak: अनिल कपूर की एक दिन का सीएम बनने वाली फिल्म नायक भी शंकर ने बनाई है
5. Indian: कमल हसन की Indian या हिंदुस्तानी फिल्म शंकर ने ही निर्देशित की थी
2. SS Rajamouli Best Films
SSSS Rajamouli का पूरा नाम Koduri Srisaila Sri Rajamouli है. राजामौली तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्ट बन गए हैं. राजामौली को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. वैसे राजामौली की सभी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं लेकिन हिंदी सिनेमा लवर्स को जो फ़िल्में पसंद आई हैं वो शानदार हैं आइये देख्नते हैं राजामौली की बेस्ट फिल्म्स
1. Bahubali The Beginning
2. . Bahubali The Conclusion
3. Makkhi
4. Yamadonga
5. Rajanna
6. Magadheera
6. RRR
3. Prashanth Neel Best Movies
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर प्रशांत नील की सभी फ़िल्में हिट हुई हैं. KGF 1 और KGF 2 ने कैसे लोगों के दिलों में राज किया है इससे आप वाकिफ होंगे
1.KGF Chapter 1
2. KGF Chapter 2
3. Agastya
4. Ugramm
5. Ugramm Veeram
6. Salaar: यह फिल्म 350 करोड़ के बजट से बन रही है इस फिल्म में बाहुबली फेम प्रभास लीड रोल में हैं
4. Mani Ratnam Best Movies
तमिल सिनेमा के सबसे बेहतरीन डायरेक्ट मणि रत्नम की कई फ़िल्में शानदार रही हैं. मणि रत्नम की सभी फ़िल्में शानदार होती हैं. वह देश के जाने माने डायरेक्टर हैं उन्होंने अबतक 26 फिल्मों का निर्देशन किया है. जानते हैं मणि रत्नम की बेस्ट फ़िल्में
1. Sathiya
2. Guru
3. Roja
4. Dil se
5. Bombey
6. Yuva
7. Raavan
8. Nayakan
9. Iruvar
10. Thalapathi