शिल्पा शेट्टी की वजह से राज कुंद्रा ने दिया अपनी पहली प्रेग्नेंट पत्नी को धोखा, फिर पत्नी ने जो आरोप लगाए वह हिला कर रख देंगे
शिल्पा शेट्टी एवं राज कुद्रा की शादी को लगभग 11 साल हो चुके हैं। यह कपल अपने शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। शिल्पा शेट्टी बीते कुछ महीनों;
शिल्पा शेट्टी की वजह से राज कुंद्रा ने दिया अपनी पहली प्रेग्नेंट पत्नी को धोखा, फिर पत्नी ने जो आरोप लगाए वह हिला कर रख देंगे
शिल्पा शेट्टी एवं राज कुद्रा की शादी को लगभग 11 साल हो चुके हैं। यह कपल अपने शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस बीते कुछ महीनों पहले सरगोसी से दूसरी बार मां बनी हैं। शिल्पा इससे पहले एक बेटे को जन्म दे चुकी हैं। शिल्पा अपनी फैमिली के साथ ही फिल्मों में भी काम कर रही हैं। बीते दिनों वह हंगामा2 की शूटिंग से वापस लौटी हैं। एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा फिटनेस को लेकर भी जानी जाती हैं। वह योगा पर खासा ध्यान देती है और अपने आप को फिट रखने के लिए जमकर योगा करती हैं। शिल्पा एवं राज कुद्रा की पहली मुलाकात एक बिजनेस ट्रिप के दौरान हुई थी। दोनों इसी बिजनेस ट्रिप से एक-दूसरे के करीब आए थें। उस समय दोनों एकसाथ खूब स्पाॅट किए जाते थे। जब इनसे मीडिया कर्मियों द्वारा रिश्ते की बात की तो उन्होंने एक-दूसरे को बेस्ट दोस्त बताया था। फिर यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई, कब इन्होंने शादी कर ली यह तो सभी जानते हैं।
जब फिल्म में काम मांगने गए सलमान को डायरेक्टर ने चपरासी से धक्के मारकर निकलवाया था बाहर, फिर ऐसे चमके सलमान
लेकिन क्या आप जानते है कि शिल्पा से शादी करने से पहले राज कुद्रा एक और शादी कर चुके थे। उन्होंने शिल्पा के साथ दूसरी बार शादी की हैं। जबकि शिल्पा ने राज कुद्रा से पहली बार शादी की थी। खबरों की माने तो राज कुद्रा ने कविता नाम की लड़की के साथ शादी की थी। जब उन्होंने अपनी पत्नी को छोड़ा था तब वह गर्भवती थी। एक इंटरव्यू के दौरान कविता ने शिल्पा पर जमकर आरोप लगाए थे।
कविता ने कहा था कि शिल्पा एक आइकाॅनिक लड़की हैं। उन्हें इस दुनिया में कई लड़के मिल सकते थे। उन्हें क्या मेरा ही पति मिला था। कविता ने कहा था कि शिल्पा की वजह से राज ने उन्हें धोखा दिया हैं। राज एक नवजात बच्चे को छोड़कर गए हैं। जिसकी वजह शिल्पा हैं। खबरों की माने तो राज ने अपनी पत्नी से तलाक लेने के कई साल बाद शिल्पा से शादी थी। फिलहाल यह जोड़ी अपनी मैरिज लाइफ में खुश है।