BB14: राखी सावंत ने पति रीतेश को लेकर किया अहम खुलासा, राहुल वैद्य से लिपटकर फूट-फूटकर रोई
राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों बिग बाॅस 14 (BigBoss 14) के घर में हैं। इस घर में वह आए दिन कुछ न कुछ उटपटांग करती रहती हैं। हालांकि इस समय;
BB14: राखी सावंत ने पति रीतेश को लेकर किया अहम खुलासा, राहुल वैद्य से लिपटकर फूट-फूटकर रोई
राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों बिग बाॅस 14 (BigBoss 14) के घर में हैं। इस घर में वह आए दिन कुछ न कुछ उटपटांग करती रहती हैं। हालांकि इस समय अभिनव शुक्ला (Abhinav shukla) उनके टारगेट में हैं। वह अभिनव के साथ ही ज्यादातर टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं। राखी ने हाल ही में अपने पति को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया हैं। यह खुलासा उन्होंने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के सामने किया है। इस खुलासे के बाद वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं। जिससे राहुल वैद्य उन्हें ढाढ़स बताते हैं।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कहती है कि उनका पति रीतेश पहले से शादीशुदा इंसान था। उसका एक पहले से बच्चा भी है। रीतेश के बारे में उन्हें यह जानकारी शादी के बात हुई। जिसके बाद राखी राहुल वैद्य से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं। जिस पर राहुल उन्हें ढाढ़स बधाते हैं।
जब शत्रुघ्न सिन्हा को बेल्ट से मारने दौड़ पड़े थे शशि कपूर, यह थी वजह!
आगे राखी सावंत देवोलीना भट्टाचार्या से कहती है कि मैं हूं, अब सभी घर वालों का जीरा हराम कर दूंगी। लोगों ने उनकी साइड देखी नहीं हैं। अब वह लोगों को दिखाएगी। बता दें कि इन दिनों राखी एवं अभिनव के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित है।
जब वीरे द वेडिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना ने सोमन को उड़ाया था मजाक, वीडियो हुआ वायरल
खबरों की माने तो आगामी एपिसोड में राखी अभिनव को यह कहती हुई नजर आएगी कि अभिनव क्या रूबीना ने तुम्हें मुझसे बात करने के लिए मना किया हैं। तब रूबीना यह कमेंट पास करती हुई नजर आएगी कि यह ठरकी हैं। फिर अभिनव यह कहते हुए दिखेंगे कि राखी तुम्हारी यही सबसे बड़ी गंदगी है।
Sonam Kapoor को गाल में किस करते नजर आए पति अंगद आहूजा, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर याद किया प्रपोज डे